Bihar Voter Adhikar Yatra Highlights: महागठबंधन की यात्रा को डाकबंगला चौराहा पर रोका, मंच से सरकार पर बरसे राहुल-तेजस्वी
Bihar INDIA Bloc Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा में पटना जिले के अलावा अन्य जिले के भी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. नेताओं का दावा है कि लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे.
LIVE

Background
बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का आज सोमवार (1 सितंबर, 2025) को अंतिम दिन पटना में समाप्त हो गई. एसआईआर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी, जो 23 जिलों से होते हुए आज पटना पहुंची थी.
कई जिलों के कार्यकर्ता भी होंगे शामिल
इस यात्रा में पटना जिले के आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों के सभी कार्यकर्ता के अलावा अन्य जिले के भी कार्यकर्ता शामिल हुए. दावा है कि लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान से होनी है और हाई कोर्ट के पास अंबेडकर पार्क में समाप्त होगी. वहां करीब डेढ़ घंटे तक बड़े नेताओं का भाषण भी चलेगा.
यह 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को शुरू हुई थी, जिसने लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता को कथित 'वोट चोरी' और चुनावी प्रक्रिया में धांधली के खिलाफ जागरूक करना है. समापन मार्च में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और एनसीपी की सुप्रिया सुले सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी नेता कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में 9:00 बजे तक आ जाने का निर्देश दिया गया है .तो 10:50 से 11:05 यानी 15 मिनट तक में इंडिया गठबंधन के सभी नेता गांधी मैदान में पहुंच जाएंगे और और गांधी मैदान के गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि करके करके यात्रा की शुरुआत करेंगे.11:15 बजे से इस यात्रा की शुरुआत हो जाएगी.
ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद
पटना जिलाधिकारी की निर्देश के अनुसार आज सुबह से ही गांधी मैदान के आस-पास किसी प्रकार का ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर टेंपो और ई रिक्शा का आवागमन सुबह से पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है. कुर्जी की तरफ से आने वाली वाहनों को एकता भवन से ही मोड़ दिया जाएगा. इसे गांधी मैदान नहीं आने दिया जाएगा.
पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- चीन और अमेरिका में भी...
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़."
#WATCH | पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी… pic.twitter.com/mdqNuAV2Tk
'आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे'- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे. "
#WATCH | पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं। आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे... " pic.twitter.com/Ee9yJfgFvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















