मंत्री मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाने की VIP नेताओं ने की मांग, PM मोदी और CM नीतीश को लिखेंगे पत्र
वीआईपी नेताओं ने कहा कि यूपी में कुछ लोग संविधान की बात कर रहे हैं. संविधान सम्मत पद भी चाहते हैं, लेकिन वे लोग वास्तव में संविधान के उपर अपना पांव रखकर राजनीति कर रहे हैं. ये सही नहीं है.

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पशुपालन और मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को जान से मारने की साजिश एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आने के बाद पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से उनके लिए सुरक्षा की मांग की है. इसके लिए वे जल्द ही पत्र लिख कर उनकी सुरक्षा की मांग करेंगे.
सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए
इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, विकासशील छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सहनी और आनंद मधुकर यादव ने कहा कि मुकेश सहनी एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं और वे एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से हम अपील करते हैं कि पशुपालन मंत्री के सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए, क्योंकि अब ये मामला संगीन हो गया है.
उन्होंने कहा, " क्रिमिनल बंद कमरे से स्टिंग ऑपरेशन के दौरान नेता की हत्या की योजना बनाते दिख रहे हैं. उनकी मंशा किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है. ऐसे में ध्यान रखा जाय. किसी अप्रिय घटना के घटित होने से सरकार को बचना चाहिए. सरकार को स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नेता को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए."
योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे मुलाकात
वीआईपी नेताओं ने कहा कि यूपी में कुछ लोग संविधान की बात कर रहे हैं. संविधान सम्मत पद भी चाहते हैं, लेकिन वे लोग वास्तव में संविधान के उपर अपना पांव रखकर राजनीति कर रहे हैं. ये सही नहीं है. पहले भी मुकेश सहनी को यूपी में प्रतिमा लागने से रोका गया है. ऐसे में अब लोगों को गुमराह करने वाले संगठन के नेता द्वारा एक दल के मुखिया और मंत्री की हत्या की साजिश करने वाले पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. वीआईपी ये मांग करती है. इसको लेकर हम जल्द ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे और मुकेश सहनी की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
Bihar Corona Alert: केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की होगी RTPCR जांच, गोपालगंज में सख्ती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















