'राहुल गांधी फैसला नहीं करेंगे...', तेजस्वी के CM फेस पर मुकेश सहनी का करारा जवाब, RJD गदगद
तेजस्वी को महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव संबंधी निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं, लेकिन महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट ऑफिशियली डेक्लेयर नहीं किया है.

सीएम कैंडिडेट ऑफिशियली डेक्लेयर नहीं
बिहार में इसी साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है. तेजस्वी को महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव संबंधी निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं, लेकिन महागठबंधन ने अब तक तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट ऑफिशियली डेक्लेयर नहीं किया है.
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के विरोध में राहुल गांधी तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. दो दिन पहले अररिया में राहुल गांधी तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. इसी बीच महागठबंधन में शामिल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बयान दिया कि गठबंधन के सारे दल मिलकर फैसला करेंगे. तेजस्वी के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे. उनके बयान से सियासी भूचाल आ गया है. उनका यह बयान राहुल को जवाब देने के तौर पर देखा जा रहा है.
सहनी के बयान पर क्या बोली बीजेपी?
वहीं बीजेपी का कहना है कि मुकेश सहनी से तेजस्वी यादव ने बयान दिलवाया है, ताकि राहुल गांधी को कंट्रोल में रखा जाए. महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर चल रहे तकरार पर बीजेपी ने तंज कसा है. बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि मुकेश सहनी से तेजस्वी यादव ने बयान दिलवाया है, ताकि राहुल गांधी को कंट्रोल में रखा जाए. दवाब बनाया जा सके क्योंकि तेजस्वी को सीएम फेस मानने को राहुल गांधी तैयार नहीं हैं. सीएम फेस को लेकर बिहार में राहुल गांधी के रास्ते अलग हैं. तेजस्वी राहुल दोनों एक दूसरे से छल रहे हैं.
सहनी के बयान से आरजेडी गदगद है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इस पर किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. नहीं तो जनता का रिएक्शन होगा. इस बार तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: बिहार के इन 3 जिलों में वोटरों के कटे सबसे ज्यादा नाम, लिस्ट में राजधानी पटना भी शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























