VIP चीफ मुकेश सहनी बोले- 'मेरे और तेजस्वी के नेतृत्व में...', दिलीप जायसवाल को भी दिया जवाब
Mukesh Sahani: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपने गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की रणनीति बनाने में जुट गईं हैं. अब मुकेश सहनी ने भी बड़ी बात कही है.

Bihar News: बिहार में आरजेडी तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताती है. तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहती है, लेकिन वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और मेरे नेतृत्व में विधानसभा चुनाव महागठबंधन लड़ेगा. इस बयान से सवाल ये उठ रहा है कि क्या आरजेडी की टेंशन बढ़ेगी? हालांकि साथ में यह जरुर कहा कि मैं मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने व तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
आखिर सहनी के मन में क्या है?
प्रश्न खड़ा हो रहा है कि आखिर सहनी के मन में क्या है? आयोजित प्रेस वार्ता में उन्हें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान आया था कि मुंबई से एक आया है. झोला उठाने वाले. निषाद समाज साथ नहीं देगा. हम पर उन्होंने हमला किया. हम निषाद समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं. सोच समझकर शब्दों का चयन करें. बयान वापस लें.
सहनी ने कहा, "ओछी बात मत कीजिए. मेरे बारे में बिना नाम लिए कहा था दिलीप जायसवाल ने कि रात के अंधेरे में हम एनडीए नेताओं से मिलते हैं. एनडीए नेता हमसे रात के अंधेरे में मिलने की कोशिश करते हैं. कुछ दिन पहले मैं मुंबई जा रहा था. मेरे बगल वाली सीट की टिकट एक बीजेपी के बड़े नेता की थी. यह पता चलते हमने सीट बदल ली अपनी. पीएम मोदी से कहना चाहता हैं कि निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए."
'बिहार के साथ दिल्ली की भी सियासत करेंगे'
गृह मंत्री अमित शाह हमको कहे थे कि आपके नेताओं को बिहार से दिल्ली तक जगह देंगे. आपको एमएलसी बनाएंगे. हम नहीं माने. बीजेपी को अगर निषाद का वोट चाहिए तो आरक्षण दीजिए. वोट मिल जाएगा. बिहार में तालाब प्राइवेट लोगों को दिया जा रहा है. मछुआरों को दीजिए. जरुरत है तो हमसे सलाह ले लीजिए. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हम लोग मजबूती से एकजुट होकर तैयारी में लगे हैं. तेजस्वी और मेरे नेतृत्व में विधानसभा चुनाव महागठबंधन लड़ेगा. बिहार के साथ दिल्ली की भी सियासत करेंगे. मैं मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम बनूंगा.
ये भी पढ़ें: 'बंद कमरे में क्या बातें हुई कैसे पता...', जयंत राज का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- उनके पास कोई सैटेलाइट थोड़े है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















