CM नीतीश पर फूटा व्यवसायी का गुस्सा, कहा- 'दारू खोजने के लिए नहीं देते हैं टैक्स, दो गोली दे देंगे सुन लीजिए'
प्रमोद ने कहा कि वह लाखों रुपये सरकार को टैक्स देते हैं, लेकिन व्यवसायी से बदमाश रंगदारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में वह व्यवसाय कैसे करेंगे.

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भड़कते और उनसे सवाल करते दिख रहे हैं. वो ये कह रहे हैं कि साल के 35 लाख रुपये टैक्स वो डर के साये में जीने के लिए नहीं देते हैं. उनको सुरक्षा चाहिए. वे मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि क्या केवल आपकी पुलिस दारू ही पकड़ेगी या रंगदारी पर भी नकेल कसेगी? क्या आप बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो कह दीजिए दो दिनों में बिहार छोड़ दूंगा. वहीं, मैं डरने वाला नहीं हूं दो गोली अगर मुझे मारी जाएगी तो मैं भी दो गोली मार दूंगा. सुन लीजिए.
15 लाख की मांगी है रंगदारी
दरअसल, पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. बेखौफ बदमाश स्वर्ण व्यवसायी से व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित पीपी ज्वेलर्स के मालिक से जुड़ा है. पीड़ित व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से व्हाट्सएप पर मैसेज आया और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए ही 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
ऐसे में उन्होंने एक जनवरी को नगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. ऐसे में पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया. लेकिन, नौ जनवरी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि एसपी और डीएसपी के आश्वासन की वजह से ही वो मीडिया में नहीं आ रहे थे. लेकिन मामला दर्ज करवाने के बावजूद लगातार बदमाश रंगदारी की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. ऐसे में उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपनी बात शेयर की है.
एसपी ने कही कार्रवाई की बात
इधर, व्यवसायी संघ ने भी मंगलवार को एसपी से मिलकर पीड़ित व्यवसायी को सुरक्षा देने और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रमोद ने कहा कि वह लाखों रुपये सरकार को टैक्स देते हैं, लेकिन व्यवसायी से बदमाश रंगदारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में वह व्यवसाय कैसे करेंगे. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. पटना में भी छापेमारी की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL





















