ओम श्री परमात्मने नमः तेज प्रताप की गोद में बैठे बच्चे ने बिना रुके गाया श्लोक, तारीफ में मंत्री ने कह दी ये बात
Bihar Child Singing Shrimad Bhagvad Geeta: रविवार को तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो डाला है. ये वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. आए दिन कुछ न कुछ वीडियो और पोस्ट जारी करते हैं. रविवार को तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बच्चा उनकी गोद में बैठकर ओम श्री परमात्मने नमः श्रीमद भगवद गीता... श्लोक गा रहा है. बच्चा बिना रुके रफ्तार में पूरे श्लोक को गा रहा है. इस पर तेज प्रताप काफी अचंभित हुए और कहा कि हर व्यक्ति हुनर लेकर पैदा होता है. बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाएं.
बच्चे को गोद में बिठाकर कर रहे तारीफ
तेज प्रताप ने अपने ट्विटर पर ये पोस्ट डाला है जिसमें बच्चा श्रीमद भगवद गीता का श्लोक बिना रुके गा रहा. बच्चा जिस श्रद्धा के साथ इन श्लोक का प्रवचन कर रहा है वो वाकई काबिले तारीफ है. उसके श्लोक उच्चारण के तरीके से तेज प्रताप यादव काफी इंप्रेस हुए हैं. उन्होंने बच्चे को अपनी गोद में बिठाया है और बच्चा श्लोक सुना रहा है. तेज प्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट डालते हैं. जो वायरल भी हो जाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं और कभी कभी इतने फेमस हो जाते हैं कि वह काफी आगे तक निकल जाते हैं.
हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता हैं, बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाएं। pic.twitter.com/7ys1vZ07rx
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 8, 2023
सोशल मीडिया से अक्सर स्टार बनते हैं लोग
हाल ही में बिहार के भोजपुर जेल से एक युवक का भी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पवन सिंह का गाना गा रहा. युवक की आवाज लोगों को काफी पसंद आई है. यूपी के बीजेपी विधायक ने भी उसकी मदद करने की बात कही है. साथ ही स्टूडियो में गाने का ऑफर दिया है. ये बच्चा भी जिस तरह से इतनी कम उम्र में जिस तरह से श्लोक का उच्चारण कर रहा वो वाकई काबिले तारीफ है.
यह भी पढ़ें- Bihar Viral Video: जेल में बंद युवक का गाना सुनकर इंप्रेस हुए UP के BJP विधायक, शलभ मणि त्रिपाठी ने दे दिया बड़ा ऑफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















