जय भीम पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया समेत BJP के इन नेताओं की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Jai Bhim Padyatra: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न NDA सरकार में मिला. जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, वो उनके बारे में क्या बात करेंगे?

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ममनसुख मंडाविया के नेतृत्व में आज रविवार को राजधानी पटना में जय भीम पदयात्रा निकाली गई. वहीं पदयात्रा से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने भारत माता और डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
पदयात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देश में 5 हजार से अधिक स्थानों पर पदयात्रा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ करना और माल्यार्पण करने का काम हो रहा है. इसका उद्देश्य है कि देश के युवा देश के संविधान का सम्मान करें. संविधान से सीखें और विकसित भारत के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री ममनसुख मंडाविया ने कहा, "आज देश में 5 हजार से अधिक स्थानों पर पदयात्रा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ करना और माल्यार्पण करने का काम हो रहा है। इसका उद्देश्य है कि देश के युवा देश के संविधान का सम्मान करें। संविधान से… https://t.co/0Ww5NTw00H pic.twitter.com/hPUxKkvJ4b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2025 [/tw]
‘विपक्ष को राष्ट्रवाद से जुड़ना चाहिए’
जय भीम पदयात्रा के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की मजबूत नींव की ईंट से जो विकसित भारत की मजबूत इमारत बनेगी, वह भारत की जनता को फिर से गौरवान्वित करेगी. वह भारत के वैभव को भी बढ़ाएगी. विपक्ष को राष्ट्रवाद से जुड़ना चाहिए. उन्हें वंशवाद और परिवारवाद से बाहर आना चाहिए. उन्हें राष्ट्र को कमजोर करने की मानसिकता से मुक्त हो जाना चाहिए.
राज्य सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज अगर नई पीढ़ी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अच्छे से समझेगी तो निश्चित रूप से देश के संविधान को बेहतर समझ पाएगी. जिस नए भारत की हम आज कल्पना कर रहे हैं, उस कल्पना में नई पीढ़ी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों से जुड़ना चाहिए. जिन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं. जिन्होंने संविधान के कानूनों को तोड़ने का काम किया. जिन्होंने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया. जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, वो आज बाबा भीमराव के बारे में क्या बात करेंगे? बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न NDA सरकार में मिला.
‘अंबेडकर और उनकी विचारधारा का सम्मान किया’
जय भीम पद यात्रा पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और उनकी विचारधारा का सम्मान किया है. आज इसी सम्मान के लिए ये पदयात्रा निकाली गई है.
यह भी पढ़़ें: JDU नेता संजय झा ने CM नीतीश को लेकर किया बड़ा दावा, ललन सिंह ने लालू परिवार पर बोला हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























