Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव पर हो सकता है मुकदमा', जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप को भी घेरा, कहा- बहुत घृणित पाप...
Jitan Ram Manjhi: तेजस्वी यादव के जरिए वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने वालों की सूची जारी करने की मांग पर जीतन रा मांझी ने कहा कि वह पहले अपना सूची दिखाएं. दूसरा वोटर कार्ड कहां से आया है?

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों पर निशाना साधा. हालांकि तेजप्रताप के पार्टी के विरूद्ध जाकर चुनाव लड़ना का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि दो वोटर आईडी रखने के लिए उनके उपर मुकदमा भी हो सकता है.
तेजस्वी यादव को लेकर कही बड़ी बात
तेजस्वी यादव के एसआईआर पर सवाल उठाने पर मांझी ने कहा कि "चुनाव आयोग को नोटिस तो भेजनी ही चाहिए थी. कितने को भेजेंगे. एक मंत्री के पत्नी का भी दो वोटर कार्ड है तो इस तरह से साबित हो गया कि वह लोग जो आज हल्ला कर रहे है एसआईआर पर, किसी का दो कार्ड तो किसी का तीन कार्ड और किसी का चार कार्ड है. वही वोगस कार्ड से वोट लेते हैं और कहते हैं कि हम जनता के सेवक हैं. जनता का वोट लेकर आए हैं."
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इसलिए तो चुनाव आयोग ने यह कवायद रची है कि जो वाकई मतदाता हैं, उनका नाम नहीं कटेगा. जो वोगस वोटर हैं उनका नाम कट जाएगा. चाहे सीमांचल का हो या चाहे अंदर वाला हो. सीमांचल में बाहरी लोग आकर रह ही गए हैं. अंदर में भी हैं, जब तेजस्वी यादव दो वोटर कार्ड रख सकते हैं तो कितने लोग दो कार्ड रखे होंगे, उसका कोई हिसाब नहीं है."
तेजस्वी यादव के जरिए वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने वालों की सूची जारी करने की मांग पर कहा कि वह पहले अपना सूची दिखाएं कि दूसरा वोटर कार्ड कहां से आया. इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है हो सकता है उन पर मुकदमा हो. चुनाव आयोग वैसे लोगों को नहीं छोड़ेगा. नाम काटेगा और मुकदमा करेगा.
तेजप्रताप के जरिए अपनी पार्टी के बगावत का समर्थन करते हुए कहा कि यह कौन बड़ी बात है. राजनीति में ऐसा होता है. लालती देवी के बेटा कौशल किशोर अपनी मां के विरोध में हीं चुनाव लड़ गए थे. वो पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ेंगे तो यह स्वतंत्रता हैं. वह चुनाव लड़ें, ऐसा होता है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि तेज प्रताप यादव ने बहुत बड़ा घृणित पाप किया है. लिव इन रिलेशन में 12 वर्षों से रह रहे थे. उसके बाद फिर शादी क्यों किए थे. दारोगा प्रसाद राय को हम अपना आइडियल मानते हैं. राज्य के सीएम और विधायक भी रहे हैं. उनकी पोती के साथ यह करके तेज प्रताप यादव ने पाप किया है. वह किससे लड़ जायेंगे किससे नहीं लड़ेंगे उसका कोई भरोसा नहीं है।जब अपना दाम्पत्य जीवन में पहले हीं धोखा दे दिए तो फिर किसको धोखा न देंगे यह नहीं कहा जा सकता है."
शिबू सोरेन के निधन पर क्या कहा?
वहीं झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर कहा कि "यह हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है. हमें याद है हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में गए थे. साथ बैठे थे. लंबी बीमारी के बाद उनका जाना बिहार और झारखंड के लिए खासकर झारखंड के लिए यह बहुत बड़ी घटना है. इस क्षति को पूर्ति नहीं की जा सकती है. अगर आज झारखंड है तो वह शिबू सोरेन के कारण है. दोनों सदनों में रहे हैं सीएम भी रहे है विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं. एक प्रखर राजनीतिक और अनुभवी नेता रहे हैं. उनके जाने से आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है."
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: '2025 में होगा TRE-4 और 2026 में TRE-5', सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, DOMICILE पर क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















