जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के दामाद वाले मुद्दे की बताई असल हकीकत, किसे कहा 'गब्बर सिंह'
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के 'दामाद' वाले मुद्दे पर उन्हीं को घेर लिया है. उन्होंने इशारों में ही कह दिया कि जो घर-परिवार का नहीं वह किसी का नहीं.

Jitan Ram Manjhi News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने तेजस्वी यादव के दमाद वाले मुद्दे को लेकर उन्हीं पर ही हमला बोला है. एक पोस्ट कर उन्होंने 'गब्बर सिंह' का जिक्र किया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.
तेजस्वी यादव पर साधा जोरदार निशाना
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भाई को तो पहले की घर से बाहर निकाल दिया है. अब बहन और बहनोई को बाहर करने के लिए “दामाद” का मुद्दा उठाया जा रहा है ताकि भविष्य में “गब्बर सिंह” यदि बेटी-दामाद को कहीं सेट करने की बात कहें, तो यह कहकर मना कर दिया जाए कि हमने तो खुद ही “दामाद” का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरा था. इसलिए बेटी/दामाद को किसी भी क़ीमत पर एडजस्ट नहीं किया जाएगा. जो घर-परिवार का नहीं वह किसी का नहीं"
बहन और बहनोई को लेकर क्या कहा?
दरअसल, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के 'दामाद' वाले मुद्दे पर उन्हीं को घेर लिया है. उन्होंने इशारों में ही कह दिया कि कि वो भाई तेज प्रताप को पहले ही घर से बाहर निकाल चुके हैं. अब वो अपनी बहन और बहनोई को बाहर निकालने के लिए 'दामाद' का मुद्दा उठा रहे हैं. जीतन राम मांझी की ये पोस्ट परिवार में फूट डालने के लिए काफी है. हालांकि लालू परिवार में भाई तेजस्वी को पार्टी की कमान देने पर किसी की अपत्ति तो दिखती नहीं, लेकिन मांझी ये बात कह कर नई बहस छेड़ दी है और ये सीधे-सीधे तेजस्वी पर आरोप है.
ये भी पढ़ें: Rohtas Accident: रोहतास में डंफर-ऑटो की भीषण टक्कर, दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
टॉप हेडलाइंस

