केंद्रीय मंत्री के इलाके में पहुंचे राहुल गांधी तो क्या बोले जीतन राम मांझी? कर दी 'अपहरण' की बात
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कहा कि ये नया बिहार है, जहां राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं और भयमुक्त वातावरण में यात्रा करते हैं. इसके बाद सुरक्षित वापस चले जाते हैं.

Jitan Ram Manjhi Attacks Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (शुक्रवार) एक दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं. गयाजी और राजगीर में उनका कार्यक्रम है. गयाजी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का क्षेत्र है. उनके इलाके में जब राहुल गांधी पहुंचे हैं तो जीतन राम मांझी ने एक्स (X) पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) के शासनकाल और अपहरण का जिक्र किया है.
जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को एक्स पर टैग करके लिखा है, "बिहार की सुशासनी सरकार में राहुल गांधी जी का स्वागत है. अब बिहार वैसा नहीं जो लालू यादव जी और गांधी परिवार ने 20 साल पहले छोड़कर हमें दिया था. अब दूसरे राज्य के लोग यहां आने से नहीं डरते."
'सोनिया गांधी जी को डील करनी पड़ती'
अपने पोस्ट में मांझी आगे लिखते हैं, "ये नया बिहार है जहां राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं, भयमुक्त वातावरण में यात्रा करते हैं और सुरक्षित वापस चले जाते हैं. लालू जी के शासनकाल में राहुल गांधी जी बिहार आते तो इनका अपहरण भी हो सकता था और उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए सोनिया गांधी जी को मुख्यमंत्री निवास में लालू जी सहित बाकी अपराधियों के साथ डील करनी पड़ती."
बिहार के सुशासनी सरकार में @RahulGandhi जी का स्वागत है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 6, 2025
अब बिहार वैसा नहीं जो @laluprasadrjd जी और गांधी परिवार ने 20 साल पहले छोड़कर हमें दिया था।
अब दूसरे राज्य के लोग यहाँ आने से नहीं डरतें।
ये नया बिहार है जहाँ राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं,भयमुक्त वातावरण में…
राहुल गांधी के दौरे पर क्या बोली बीजेपी?
उधर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी की यह यात्रा राजनीतिक नौटंकी मात्र है. उन्हें पिछड़े, अतिपिछड़े की भलाई से कोई लेना देना नहीं. अपने पूर्वजों के कुकृतयों के लिए पहले उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए कि क्यों मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दशकों तक दबाकर ओबीसी-ईबीसी समाज का हकमारी करने का काम किया? राहुल गांधी को पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज के विषय में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़ें- Khan Sir Wife: हमारी वाली किसी से कम है क्या! लाल जोड़े के बाद अब खान सर की दुल्हन को जींस-कुर्ती में देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























