Amit Shah Bihar Visit: राहुल गांधी से पहले अमित शाह पहुंचेंगे पटना, चुनावी साल में दिल्ली से बिहार तक राजनीतिक हलचल तेज
Amit Shah: अमित शाह के साथ पटना में एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. यहां सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. वो गोपालगंज भी जाएंगे.

Amit Shah Patna Visit: चुनावी साल में दिल्ली के नेताओं का बिहार दौरा तेज हो गया है. शनिवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह शाम 7:45 पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे बीजेपी कार्यालय आएंगे.
शनिवार रात 8 बजे से 9:30 तक बीजेपी अटल सभागार में विधायक, सांसद, एमएलसी और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. फिर कोर कमिटी की बैठक होगी, जो 10:30 से 11 बजे रात तक चलेगी.
सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोगों को करेंगे संबोधित
वहीं, रविवार 30 मार्च को 11 बजे से पटना के बापू सभागार में सहकारिता आंदोलन से जुड़े हुए लोगों को संबोधित करेंगे. अमित शाह की सोच है कि सहकारिता और को-ऑपरेटिव के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले और लोगों की सहभागिता केंद्र और बिहार की योजनाओं में हो. बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से पैक्स से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं का शुभारंभ और कुछ नई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पटना में एनडीए के शीर्ष नेताओं की होगी बैठक
बापू सभागार से वो पटना एयरपोर्ट जाएंगे. वहां से गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. गोपालगंज के न्यू पुलिस लाइन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद फिर पटना आएंगे. पटना में एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री सभा कक्ष में होगी, जहां सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, उसके बाद वहां से अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि बीजेपी कार्यालय में भी बैठक के बाद वे देर रात बिहार बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. संगठन की मजबूती और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी.
ये भी पढ़ें: चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी कांग्रेस, फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















