अभिषेक बनर्जी मामला: तेजस्वी यादव बोले- दबाव में हैं CBI के अधिकारी, बंगाल चुनाव की वजह से उठाया कदम
तेजस्वी यादव ने अभिषेक बनर्जी के घर पर सीबीआई छापे को लेकर कहा, जितने भी कॉन्स्टिट्यूशनअल इंस्टिट्यूशन है सभी एक तानाशाह रवैये का विक्टिम बने हैं.''

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के प्रति एकजुटता दिखाई है. उन्होंने कहा है कि सीबीआई के अधिकारी से लेकर सब लोग दबाव में हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जितने भी कॉन्स्टिट्यूशनअल इंस्टिट्यूशन हैं सभी एक तानाशाह रवैये का विक्टिम बने हैं.
तेजस्वी यादव ने अभिषेक बनर्जी के घर पर सीबीआई छापे को लेकर कहा, ''यह जो हो रहा है बंगाल में चुनाव को देखते हुए सीबीआई और ईडी के कदम उठाए गए हैं. हम हमेशा से कहते रहे हैं सीबीआई और ईडी असल में इनका जो काम है वह ना करके पॉलिटिकली एक्टिव हो रखे हैं. एक पार्टी के सेल के तरफ से काम कर रहे हैं और पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं है. सीबीआई के अधिकारी से लेकर सब लोग दबाव में हैं. जितने भी कॉन्स्टिट्यूशनअल इंस्टिट्यूशन है सभी एक तानाशाह रवैये का विक्टिम बने हैं.''
ये है मामला
बता दें कि कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने आज टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई की दो महिला अधिकारियों ने मेनका से उनके घर पर ही पूछताछ की. करीब तीन घंटे सवाल-जवाब करने के बाद सीबीआई की टीम वहां से बाहर निकल गई.
सीबीआई ने रविवार को पहले अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को इसी मामले में पूछताछ का समन दिया था और उनके घर पहुंची थी. बाद में रुजिरा की बहन को भी पूछताछ के लिए समन दिया गया था. हालांकि रुजिरा के घर पर नहीं होने की वजह से सीबीआई की टीम को बिना पूछताछ के ही लौटना पड़ा था. बाद में रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई को बताया था कि वो 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक हरीश मुखर्जी मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















