Free Electricity In Bihar: 'अपना रोडमैप और विजन नहीं', फ्री बिजली के ऐलान पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- यही नीतीश कुमार हैं...
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर तंज कसा है. जिसका जवाब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद 1.67 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. यह मुफ्त बिजली योजना एक अगस्त से प्रभावी होगी. जुलाई के बिल से ही 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. सीएम के इस ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
मुफ्त बिजली पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कहा, "यही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने कहा था कि मुफ्त में बिजली नहीं देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी तो आज 'नकलची' सरकार ने नकल किया. इनके पास अपना रोडमैप और अपना विजन तो है नहीं."
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कहा, "यही नीतीश कुमार हैं जिन्होंने कहा था कि मुफ्त में बिजली नहीं देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी तो आज 'नकलची' सरकार ने नकल… pic.twitter.com/qtLmh7u9xW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2025
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार
तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि नीतीश सरकार 'नकलची' है और हाल में शुरू की गई सभी योजनाएं इंडिया गठबंधन के जरिए किए गए वादों पर आधारित है पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष घोषणापत्र लाने की जल्दी में है तो हम क्या करें? सरकार अपना काम कर रही है, जैसा कि वह हमेशा करती आई है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत 'मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना' का एक हिस्सा है. अब तक सरकार बिजली सब्सिडी पर लगभग 16,000 करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च वहन करती रही है. नई योजना से सब्सिडी की राशि बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. हम मुफ्त शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. यह 100 प्रतिशत सब्सिडी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Free Bijli: फ्री बिजली का अतिरिक्त बोझ बिहार सरकार कैसे करेगी मैनेज, जानें क्या कहते हैं जानकार?

Source: IOCL