Tejashwi Yadav: 'जैसे आदमखोर होता है न, वैसे ही BJP…', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने नौकरी और आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर बीजेपी-एनडीए को सबक सिखाना है.

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी (BJP) पर जमकर बोल रहे हैं. नौकरी और आरक्षण के मुद्दों पर वे भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुट गए हैं. तेजस्वी यादव ने बुधवार (26 फरवरी) को एक्स (X) पर अपने एक कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जैसे आदमखोर लोग होता है न वैसे ही बीजेपी आरक्षण चोर है.
'...और केस में फंसा दिया': तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, "17 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 65% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फंसा दिया.
तेजस्वी बोले- 'BJP-NDA को सबक सिखाना है'
आगे लिखा कि, "हमारे द्वारा बिहार में की गई 35,000 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 65% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर BJP-NDA को सबक सिखाना है."
जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। आरक्षण चोर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2025
👉 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं… pic.twitter.com/Qzk5qY7BFh
चुनाव से पहले फुल एक्शन में तेजस्वी यादव
इस साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको देखते हुए सभी पार्टियां एक्टिव मोड में उतर गईं हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव भी फुल एक्शन में दिख रहे हैं. वे भी कई जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल रहे हैं. यह तय माना जा रहा है कि नौकरी, रोजगार और आरक्षण जैसे मुद्दों पर आरजेडी चुनाव में घेरने की तैयारी में जुट गई है. देखना होगा कि इस बार के चुनाव में आरजेडी का कैसा प्रदर्शन रहता है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के विस्तार की तैयारी, 6 से 7 नए चेहरे को मिल सकता है मौका, किस जाति से कितने?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















