Tejashwi Yadav: 'सबका विवाह हुआ, मंगलसूत्र...', नौकरी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बयान की हो रही है खूब चर्चा
Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, सारण में तेजस्वी यादव के दिए एक बयान की खूब चर्चा हो रही है.

Tejashwi Yadav: सारण में चुनावी जन सभा को संबोधित को करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बयान की काफी चर्चा हो रही है. छपरा के परसा के मस्तीचक में क्रीडा मैदान में राजद की उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य के समर्थन में मंगलवार को सभा आयोजित की गई थी. इस सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 5 लाख नौकरी दिए हैं सबका विवाह हुआ, मंगलसूत्र पहनाया. हम लोग मंगलसूत्र पहनाने वाले हुए या छीनने वाले हुए? प्रधानमंत्री की भाषा कोई स्तर नहीं है.
'बीजेपी सरकार ने बिहार में नहीं किया है कुछ'
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया है. भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. 15 सालो में बीजेपी की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया हैं सिर्फ ये लोग झुमलेबाजी करते हैं. तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि डॉक्टर ने हमें लगातार बेड रेस्ट करने के लिए सलाह दी है, लेकिन हम लोगों ने ठान लिया है कि जब तक मोदी जी को खदेड़ के नहीं देंगे तब तक हम लोग स्थिर नहीं रहेंगे.
राजीव प्रताप रूडी पर तेजस्वी यादव का हमला
आगे नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि 10 सालों में राजीव प्रताप रूडी ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने विकास पर कोई पहल नहीं की. उन्होंने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. इस चुनाव में विकास के लिए डॉ. रोहिणी आचार्य को सारण के लोग अपना किमती वोट देकर आर्शीवाद देंगे. बता दें कि सारण से आरजेडी की ओर से डॉ. रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी टक्कर दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Elections 2024: रोहिणी आचार्य की उम्मीदवारी पर खतरा! रूडी बोले- नामांकन का मामला पहुंचा हाई कोर्ट
Source: IOCL






















