लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने किया नए रिलेशनशिप का ऐलान, कहा- मैं और अनुष्का यादव 12 साल से...'
Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने कहा कि अनुष्का यादव और में दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं.

Tej Pratap Yadav Relationship News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से अपने रिलेशन का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का के बारे में खुलासा किया. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पोस्ट करने के कुछ ही देर के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे."
2018 में हुई थी शादी
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी. हालांकि कुछ महीने बाद पत्नी ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच अनबन और विवाद के बाद दोनों अलग हो गए थे दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है. हालांकि अब नए रिश्ते के बाद तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव सुर्खियों में आ गए हैं.
भले ही आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया हो लेकिन उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के रिलेशनशिप पर कई तरह के कमेंट्स करते नजर आए. इसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव से भविष्य में शादीशुदा जिंदगी में साथ आ सकते हैं. हालांकि अभी ये सिर्फ कयास ही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















