तेज प्रताप यादव- ऐश्वर्या राय तलाक मामले की टली सुनवाई, कोर्ट ने दोनों पक्षों को दिया ये निर्देश
Tej Pratap-Aishwarya Rai Divorce Case: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई गुरुवार को भी नहीं हो सकी. दरअसल, ऐश्वर्या राय के वकील नीलांचल चटर्जी कोर्ट में पेश नहीं हुए.

Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai Divorce Case Update: तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई टल गई है. पटना कोर्ट ने अब सुनवाई की नई तारीख दे दी है. 21 जून को तलाक मामले पर सुनवाई होगी. दरअसल, गुरुवार (29 मई) को फैमिली कोर्ट में तलाक मामले की सुनवाई थी.
ऐश्वर्या राय की तरफ से मुख्य वकील नीलांचल चटर्जी सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए. जूनियर वकील ने नई तारीख देने की मांग की. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह का समय चाहिए. कोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए 21 जून की तारीख तय कर दी. अगली सुनवाई में दोनों पक्षों के सीनियर वकील को हाजिर होने का आदेश दिया गया है. हालांकि, तेज प्रताप यादव के सीनियर वकील जगन्नाथ सिंह मौजूद थे.
कोर्ट ने कहा कि ऐश्वर्या राय पक्ष की तरफ से अगली तारीख की मांग की गई थी. इसलिए, मांग को स्वीकार करते हुए नई तारीख का ऐलान किया जाता है.
बता दें कि तेज प्रताप फेसबुक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अनुष्का यादव की फोटो शेयर कर नए रिलेशनशिप में होने का दावा किया था. देखते-देखते मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप यादव पलट गए. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. तेज प्रताप यादव की सफाई आने के बाद भी विवाद नहीं थमा.
अनुष्का यादव के साथ फोटो पर कोर्ट की टिप्पणी
लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया. तेज प्रताप पर एक्शन के बावजूद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. सुनवाई के दौरान तेज प्रताप और अनुष्का यादव का प्रकरण भी सामने आया. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे मीडिया को मतलब होगा. हम लोगों के लिए मतलब वाली बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'तेज प्रताप की बलि देकर तेजस्वी यादव को...', लालू की कार्रवाई पर JDU ने ऐसा क्यों कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























