सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद
IPS Manu Maharaj: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल से बिहार का सातवां पदक पक्का हो गया. गुरुवार को देहरादून में खेले गए लानबाल में मुंगेर के चंदन कुमार ने पुरुष एकल वर्ग में जीत हासिल की.

Manu Maharaj: बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर मनु महाराज ने एक बार साबित कर दिया है कि भले वो आज प्रदेश में नहीं हैं लेकिन आज भी उनके दिल में बिहार बसता है. उत्तराखंड में गुरुवार (06 फरवरी) को उन्होंने एक नारा से सबको गदगद कर दिया. मौका था उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल का जहां उनके साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण भी मौजूद थे.
इस दौरान जब आईपीएस मनु महाराज ने 'खेलेगा बिहार, जीतेगा बिहार, जय बिहार, जय बिहार', का नारा लगाया तो लोग झूम उठे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने मनु महाराज के इस नारा पर उन्हें कहा, "ये वाला सही था."
बिहार का सातवां पदक पक्का
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल से बिहार का सातवां पदक पक्का हो गया. गुरुवार को देहरादून में स्थित नवनिर्मित रजत जयंती खेल परिसर में खेले गए लानबाल में मुंगेर के चंदन कुमार ने पुरुष एकल वर्ग में जीत हासिल की. उन्होंने मणिपुर के खिलाड़ी को 21-16 और दिल्ली के खिलाड़ी को 21-08 से पराजित कर कांस्य पदक राज्य को झोली में डाल दिया. आज (शुक्रवार) चंदन कुमार रजत व स्वर्ण के लिए मुकाबला करेंगे.
लानबाल महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार ने ओडिशा को 15-14 से पराजित किया। इस स्पर्धा से भी राज्य को पदक की उम्मीद है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि विश्व की नंबर 2 तीरंदाज दीपिका से संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंशिका की पराजय हुई, पर उन्होंने रजत पदक जीत लिया. अंशिका का स्कोर 10-10-08, जबकि दीपिका का स्कोर 10-10-09 रहा. इस तरह से प्रतियोगिता से बिहार को सात पदक आ चुके हैं. इसमें गुरुवार को चंदन का जीता कांस्य भी है.
नाम से थर-थर कांपते हैं अपराधी
बता दें कि मनु महाराज बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं और पटना में एसएसपी भी रह चुके हैं. वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. शुरुआती पढ़ाई उनकी शिमला से हुई है. आईआईटी रुड़की से उन्होंने बीटेक किया है. मनु महाराज इन दिनों उत्तराखंड में हैं. बतौर डीआईजी आईटीबीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर थे. उनके एक्शन से अपराधी थर-थर कांपते हैं.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर की ईंट रखी, चुनाव लड़े तो हारते रहे, कौन थे कामेश्वर चौपाल? निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















