अजब-गजब: जल जमाव से घर को बचाने के लिए मकान मालिक ने लगाया जुगाड़, अब हर तरफ हो रही चर्चा
आजम ने बताया कि हमने नगर निगम के कई अधिकारियों से जल जमाव की शिकायत की. मगर कोई समाधान नहीं निकला तब हमने जोखिम उठाते हुए घर को ही लिफ्ट कर देने की बात सोची.

रांची: इंसान चाहे अमीर हो गया गरीब, वो जब भी घर बनवाता है तो बड़े अरमानों से बनवाता है. घर बनवाने में वो पैसों के साथ-साथ भावनाओं को भी खर्च करता है. लेकिन उस घर में अगर कोई परेशानी हो जाए तो वो भी परेशान हो जाता है. वहीं, उस परेशानी को दूर करने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगाता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची में सामने आया है, जहां जल जमाव से परेशान शख्स ने घर को ग्राउंड लेवल से आठ फीट ऊंचा जैक लगवाकर उठा दिया है, ताकि घर में बारिश का पानी प्रवेश ना कर सके.
पानी की वजह से होती थी परेशानी
मामला रांची के कांके प्रखंड का है, जहां रहने वाले शख्स आजम ने अपने घर को आठ फीट ऊंचा उठवा दिया है. दरअसल, जिस मोहल्ले में उन्होंने अपना घर बनाया है, वहां आए दिन जलजमाव की समस्या रहती है. जलजमाव की वजह से घर में पानी प्रवेश कर जाता था, जिस वजह से वे काफी परेशान रहा करते थे. उनकी मानें तो नेट पर सर्च करने के दौरान उन्हें एक ऐसी कंपनी का पता चला जो पूरे घर को लिफ्ट कर ऊपर उठा दिया करती है.
फिलहाल जारी है काम
ऐसे में उन्होंने उस कंपनी के इंजीनियरों से संपर्क साधा और अपने तीन मंजिला मकान को 8 फीट ऊपर करने का कॉन्ट्रैक्ट दे डाला. कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इंजीनियर और कर्मी उनके घर पहुंचे और काम शुरू किया. फिलहाल घर को लिफ्ट करने का काम चल ही रहा है. अब तक घर को तकरीबन 5 फीट ऊपर उठा लिया गया है. 3 फीट और ऊपर उठाया जाना है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के क्रम में आजम ने बताया कि हमने नगर निगम के कई अधिकारियों से जल जमाव की शिकायत की. मगर कोई समाधान नहीं निकला तब हमने जोखिम उठाते हुए घर को ही लिफ्ट कर देने की बात सोची. अब यह तकनीक बाकी लोग भी आजमाना चाहते हैं. वही कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि इस मकान को लिफ्ट करने में तकरीबन 350 जैक का इस्तेमाल किया गया है. हम पहले किसी प्रकार की रिस्क के लिये घर के मालिक से इकरारनामा कर लेते हैं. उसके बाद ही घर उठाने का काम किया जाता है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: रेल स्टेशन मास्टर के घर से नकद सहित आभूषण चोरी, बाजार गई थी पत्नी, पड़ोसी के यहां बच्चा
Source: IOCL























