सीवान में डीएम और सांसद के काफिले पर हमला, घायल हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
Siwan Attack: निरीक्षण कर लौट रहे सांसद डीएम व अन्य अधिकारीयों पर अचानक ग्रामीणों ने ईट पत्थर एवं डंडा से हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा संभाला.

Siwan News: सीवान में सोमवार की दोपहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कई अधिकारियों के साथ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के टेघरा हरकेशपुर गांव पहुंचे, जहां पहले से घात लगाकर खड़े आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले सांसद बुरी तरह घायल हो गए. सभी लोग केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि निरीक्षण करने आए थे, इसी दौरान ये हमला किया गया.
हमले का वीडियो हुआ वायरल
इस बीच गांव के किसी व्यक्ति ने हमला करते हुए अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया, जिसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि डीएम और सांसद की गाड़ी आगे-आगे जा रही और पीछे वीआईपी सुरक्षा गार्ड भी है और भी कई अधिकारियों की गाड़ी है, जिस पर ग्रामीणों के जरिए हमला बोला गया.
लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला हुआ. कुछ ग्रामीण जो महिलाएं और पुरुष सुरक्षा कर्मियों से भी हाथापाई करने लगे. इस मामले के बाद महाराजगंज के जितेंद्र कुमार ने महाराजगंज थाने में प्राथमिक भी दर्ज कर दी है. जिसमें 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ भी जारी है.
केंद्रीय विद्यालय को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, इसके लिए सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय के उपायुक्त अनुराग भटनागर, प्रशासनिक पदाधिकारी भीम कुमार, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, गोरख सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय के भवन के लिए भूमि का निरीक्षण किया.
निरीक्षण कर लौट रहे सांसद डीएम व अन्य अधिकारीयों पर अचानक ग्रामीणों ने ईट पत्थर एवं डंडा से हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा संभाला इसके चलते सांसद , डीएम एवं अन्य अधिकारी बाल-बाल बच गए. हालांकि सांसद को चोटें आईं हैं.
क्या बोले एसडीपीओ?
इस पूरे मामले पर महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि घटना घटित हुई है. इस मामले मे कुल आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इन लोगों से पूछताछ जारी है, जो निर्दोष होंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा लेकिन जिनके ख़िलाफ पुख्ता सबूत मिलेंगे उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर मेंं वीर कुंवर सिंह पुल से युवती ने गंगा में लगाई छलांग, चप्पल और मोबाइल बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















