Bihar Politics: पढ़ाई से ज्यादा कठिन MLA-MP बनना, नीतीश के मंत्री का बयान, श्रवण कुमार बोले- 'यहां एक...'
Shrwan Kumar Statement: श्रवण कुमार एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान छात्रों को समझाते हुए उन्होंने बयान दिया. पढ़िए श्रवण कुमार ने क्या कुछ कहा है.

Bihar Politics: पढ़ाई से ज्यादा कठिन MLA-MP बनना, नीतीश के मंत्री का बयान, श्रवण कुमार बोले- 'यहां एक...'
नालंदा: नीतीश सरकार (Nitish Government) में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने नालंदा में गुरुवार (10 अगस्त) को कहा कि सबसे कठिन प्रतियोगिता राजनीतिक में है. हमारा कंपटीशन हर पांच साल पर होता है. यदि पांच साल के कंपटीशन में एक अंक भी कम आया तो हम बाहर हो जाते हैं. एक अंक ज्यादा लाने वाला ऊपर चला जाता है, इसलिए आज पढ़ाई से भी ज्यादा कंपटीशन राजनीति में है जो एमएलए और सांसद बनना चाहता है.
दरअसल मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार को बिहार शरीफ पहुंचे थे. बिहार शरीफ के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. इसी कार्यक्रम में श्रवण कुमार पहुंचे थे. सबसे पहले मंत्री श्रवण कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी.
मंत्री श्रवण कुमार बोले- राजनीति कठिन काम है
छात्र-छात्राओं और कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मंच से श्रवण कुमार ने कहा कि राजनीति में आप सोच लीजिए कि हर पांच साल में कंपटीशन है. समझाते हुए उन्होंने कहा- "यहां प्रोफेसर साहब बैठे हैं अगर उनका पांच साल बाद फिर से कंपटीशन लिया जाए तो वह कंपटीशन में आ पाएंगे?" यानी राजनीतिक बहुत कठिन काम है.
इसी तरह उन्होंने आईएएस का उदाहरण दिया. कहा कि अभी कोई आईएएस है और पांच साल बाद वह कंपटीशन दे तो क्या कंप्लीट कर पाएंगे? मुश्किल से एक-आध परसेंट लोग सफल होंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि हम तो कुछ ही व्यक्ति को देखते हैं, लेकिन मेरा हिसाब-किताब रखने वाला हर व्यक्ति है जो देखता है मुझे और मेरा मूल्यांकन करता है. उसी के आधार पर हमारी प्रतिभा का प्रमाण पत्र मिलता है. इस दौर से हमलोग गुजरते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'एक साल में बिहार सरकार ने 100 नौकरी भी नहीं दी', सुशील मोदी बोले- 'महागठबंधन बनवा कर नीतीश…'
Source: IOCL





















