पंचायत ने 40 हजार रुपये लगाई छह साल की बच्ची की इज्जत की कीमत, पीड़ित पिता से कहा- वापस लो रेप केस
परिजनों का कहना है कि घटना के दिन बच्ची को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. उसके बाद रात में ही महिला थाने में सूचना दी गई. लेकिन महिला थाने की पुलिस ने दूसरे दिन रविवार को प्राथमिकी दर्ज की.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिनों पहले छह साल की बच्ची के साथ 19 साल के युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन गांव के कुछ दबंगों की ओर से लगातार केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले में दबंगों ने पंचायती कर पीड़िता के आबरू की कीमत 40 हजार रुपये लगाई गई है.
पीड़िता के घर पर भिजवाए पैसे
पीड़िता के पिता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के बाद गांव में पंचायती की गई, जिसमें कुछ दबंगों ने केस वापस लेने के लिए जबरन 40 हजार रुपये देने की बात कही. पैसे नहीं लेने पर उन्होंने पैसे घर पर भिजवा दिए. इस बात की जानकारी जब बच्ची की मां को मिली तो उसने पैसे वापस कर दिया.
परिजनों का कहना है कि घटना के दिन बच्ची को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. उसके बाद रात में ही महिला थाने में सूचना दी गई. दूसरे दिन रविवार को महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. लेकिन अब तक रेपिस्ट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस वजह से केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता के साथ खेत में गई छह साल की बच्ची के साथ प्रिंस कुमार नाम के शख्स ने रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया. सोमवार को महिला थाने में पहुंचे एसपी आनंद कुमार ने मामले की जांच की. उन्होंने थानाध्यक्ष आफशा परवीन से कार्रवाई की समीक्षा करते हुए फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि रेप के मामले में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह बी पढ़ें -
प्यार में पागल मामी ने भांजे संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर घरवालों को दी जानकारी
बिहार में बढ़ी स्पूतनिक-वी की डिमांड, तीन दिनों के अंदर खत्म हुआ स्टॉक, बड़े पैमाने पर दिया गया ऑर्डर
Source: IOCL






















