नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तो बोले सम्राट चौधरी, 'ये बिहार के लिए गौरव का क्षण'
New BJP President: भारतीय जनता पार्टी ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इस बीच बिहार के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रिएक्शन दिया है.

बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी ने नया कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस बीच उनको कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण हैं. एक कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के एक सामान्य कार्यकर्ता तौर पर लंबे समय से नितिन नबीन काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक युवा चेहरे को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मौका दिया है. इसके लिए उनको बधाई देता हूं.
यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि नितिन नबीन कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर, एक सामान कार्यकर्ता के तौर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काम करने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है. वहीं नितिन नबीन ने इस पद पर कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है.
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नबीन बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री हैं. वह पूर्व विधायक स्वर्गीय नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. नितिन नबीन कायस्थ समाज से हैं. इसके साथ ही बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे में एक भरोसेमंद और प्रभावी नेता हैं. नितिन नबीन साल 2025 के चुनाव में बिहार में पांचवीं बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे हैं. इससे पहले वह 2010 से बांकीपुर विधानसभा से विधायक रहे और बीजेपी युवा विंग के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
नितिन नबीन का राजनतिक करियर
मंत्री नितिन नबीन ने साल 2006 में उपचुनाव लड़ा था और विधानसभा में पहुंचे थे. नितिन नबीन 2010, 2015 और 2020 के बाद 2025 में भी जीत दर्ज की. पहली बार 9 फरवरी 2021 को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें पथ निर्माण मंत्री बनने का मौका मिला था. ऐसे में बीजेपी की ओर से उन्हें अब एक और नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























