Bihar: रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को दी मंजूरी, यात्रियों को होगा लाभ
Bihar News: रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर की 5 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार मंजूर किया. अब आरा, सहरसा, नरपतगंज और सुपौल तक ट्रेनें चलेंगी. यात्रियों को सीधे कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी.

यात्रियों की सुविधा और रेल सेवाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर मंडल से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार की मंजूरी प्रदान की है. इन ट्रेनों के विस्तार से उत्तर बिहार के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा और कई नए स्टेशनों तक कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.
पहली गाड़ी सं. 13225/26 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस को अब आरा जंक्शन तक बढ़ाया गया है. जयनगर से चलने वाली यह ट्रेन पाटलिपुत्र और दानापुर के बाद बिहटा और कुलहड़िया होते हुए 21.00 बजे आरा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में आरा से सुबह 05.40 बजे खुलकर निर्धारित स्टेशनों से होते हुए दोपहर 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी.
बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार तक दूसरी ट्रेन
गाड़ी सं. 22352/51 एसएमभीटी बेंगलूरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. बेंगलूरू से आने वाली यह ट्रेन पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर होकर 16.50 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसी तरह सहरसा से वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र होते हुए बेंगलूरू जाएगी.
अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का नरपतगंज तक विस्तार तक तीसरी ट्रेन
गाड़ी सं. 14604/03 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को नरपतगंज तक बढ़ाया गया है. सहरसा से चलकर यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम पर रुकते हुए नरपतगंज पहुंचेगी. इससे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का सुपौल तक विस्तार तक चौथी ट्रेन
अब यह ट्रेन 11401/11402 नंबर से परिचालित होगी. पुणे से चलकर यह ट्रेन दानापुर होते हुए सुपौल तक जाएगी. दानापुर से सुपौल के बीच पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा और गढ़ बरुआरी पर इसका ठहराव होगा. इससे उत्तर बिहार और महाराष्ट्र के बीच यात्रा सुविधाजनक होगी.
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार तक पांचवीं ट्रेन
गाड़ी सं. 19483/84 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस अब सहरसा तक जाएगी. यह ट्रेन बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर होकर सहरसा पहुंचेगी. वापसी में भी यही रूट रहेगा.
Source: IOCL






















