नीतीश कुमार से लेकर लालू-तेजस्वी ने जयंती पर किया संत रविदास को याद, पढ़िए किसने क्या कहा
Guru Ravidas Jayanti 2025: देशभर में आज गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाई जा रही है. वे एक संत, कवि और दार्शनिक थे. देशभर के लोग रविदास जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं.

Guru Ravidas Jayanti 2025: आज (12 फरवरी) संत गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी दिन गुरु रविदास का जन्म हुआ था. वे एक संत, कवि और दार्शनिक थे. गुरु रविदास की जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संत रविदास महान संत एवं अद्वितीय कवि थे, जिन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया. संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो समाज में एकता, भाईचारे एवं आपसी बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं.उन्होंने आगे लिखा कि संत रविदास के उपदेशों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए. इसी तरह लालू और तेजस्वी समेत कई नेताओं ने उनकी जयंती पर याद किया.
लालू यादव ने भी एक्स पर किया पोस्ट
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समाज में समानता, एकता और भाईचारे का संदेश देने वेल्स संत शिरोमणि परम पूज्य सतगुरु गुरु रविदास महाराज की जयंती पर बारंबार नमन. उनकी शिक्षाएं हमें सद्भाव, सामाजिक बराबरी, उत्थान और मानवतावादी मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती हैं."
तेजस्वी और रोहिणी आचार्य ने भी किया याद
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, "मन ही पूजा मन ही धूप, मन ही सेऊं सहज सरूप. सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध और समतामूलक समाज के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान है. रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच, नर कूं नीच कर डारि है, ओछे करम की नीच."
रोहिणी आचार्य लिखती हैं, "ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सबन को अन्न, छोट बड़ो सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न. समाज में समानता, भक्ति और मानवता का संदेश देकर जनमानस की चेतना को जगाने वाले महान संत, कवि और समाज सुधारक संत रविदास जी को उनकी जयंती के पावन अवसर पर कोटि-कोटि नमन. अंधविश्वास, जातिवाद, मनुवाद, पाखंड और कर्मकांडों का अपनी रचनाओं, दिव्य ज्ञान और दर्शन से विरोध कर समाज को जागरूक करने वाले महान समाज सुधारक, कवि और संत शिरोमणि परम पूज्य सदगुरु रविदास महाराज की पावन जयंती पर नमन."
'प्रेम, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जयंती पर संत रविदास को याद किया. एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "महान संत, समाज सुधारक एवं कवि संत रविदास की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित. उन्होंने अपने विचारों से समाज में जाति-पाति के भेदभाव को मिटाने और मानवता का संदेश देने का कार्य किया. उनके उपदेश हमें प्रेम, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं. आइए, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें."
यह भी पढ़ें: Patna News: 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा', CM नीतीश कुमार के बेटे का विरोध शुरू, पटना में लगा पोस्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















