बिहार में 'सोनम रघुवंशी' जैसा कांड! पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
Rohtas News: बिहार के रोहतास में रेशमा खातून नाम की महिला का मोहम्मद इश्तेखार हसन के साथ अफेयर चल रहा था. पति अशरफ ने जब फटकार लगाई, तो उसने अपने आशिक और उसके दोस्त संग मिलकर हत्या कर दी.

Bihar News: बिहार के रोहतास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी नहीं थी कि डेहरी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. बीते रविवार (22 जून) को डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है.
आरोपी पत्नी रेशमा खातून का पिछले 8 वर्षों से मोहम्मद इश्तेखार हसन के साथ अफेयर चल रहा था. पति अशरफ ने जब पत्नी को फटकार लगाई, तो रेशमा ने अपने आशिक और उसके दोस्त संग मिलकर हत्या की साजिश रची. फिर तीनों ने मिलकर रात में अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी.
घटना के बाद पूरे इलाके में मचा हड़कंप, लोगों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने रेशमा खातून और इश्तेखार हसन को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एसपी रौशन कुमार ने क्या बताया?
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि महिला का प्रेमी कोलकाता में रह रहा था. कोलकाता जाने के बाद भी वो महिला के संपर्क में था. दोनों की बातें होती थीं. एसपी ने बताया कि रेशमा खातून अपने पति को मारना चाहती थी. इस बीच मोहम्मद अशरफ को टाइफाइड हुआ, जिसका फायदा उसकी पत्नी ने उठाना चाहा.
उन्होंने बताया कि प्लानिंग के तहत मोहम्मद इश्तेखार हसन अपने एक दोस्त जमशेद को लेकर 22 जून की रात में डेहरी आया और स्टेशन पर रुक कर रेशमा के फोन का इंतजार करने लगा. देर रात जब सभी खाना खाकर सोने लगे तो रेशमा ने अपने किराएदार के साथ-साथ दोनों बच्चों को कहा कि अशरफ की तबीयत खराब है, जिसे लेकर वह एक कमरे में है और आसपास कोई शोरगुल न करे.
एसपी ने बताया कि रात करीब 1 बजे महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को घर पर बुला लिया. तीनों ने मिलकर घर के कमरे में सो रहे अशरफ की गला दबाकर हत्या की. अशरफ के चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रहे बेटों की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया, जिससे लोग जुट गए.
उन्होंने बताया, "बार-बार दरवाजा पीटने पर महिला ने खोला तो पाया गया कि अशरफ की मौत हो चुकी थी. इसी दौरान दोनों आरोपी बालकनी में पीछे तो लोगों को देख भागने लगे, एक छत से कूद पड़ा. आखिरकार लोगों ने किसी तरह उसे पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी , प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















