सुशील मोदी को रोहिणी ने दी जनता की चिंता करने की 'नसीहत', कहा- लालू चालीसा का राग बंद करें
रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, " कभी जनता की चिंता कर लिया करो. उनके दुख सुख पर भी कुछ बोल लिया करो. लालू चालीसा का राग पुराना हो गया है. जनता असलियत जान गई है. कमीशनखोरों को पहचान चुकी है."

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का 11 जून को जन्मदिन है. लालू के 74वें जन्मदिन को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर में गरीबों को खाना खिलाने की योजना है. इस बाबत तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इधर, आरजेडी के इस कार्यक्रम पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी को नसीहत भी दी है.
जन्मदिन पर टीका लगाने की दी सलाह
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, " वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेकर उन लोगों को करारा झटका दिया, जो भारतीय वैक्सीन पर भ्रम फैलाने के लिए लगातार अनर्गल बयान दे रहे थे. अब लालू प्रसाद को अपने जन्म दिन पर राबड़ी देवी के साथ कोरोना टीका लगवा कर स्वयं को सुरक्षित करना चाहिए. इससे जनता के बड़े वर्ग में , खास कर ग्रामीणों में वैक्सीन को लेकर फैलाये गए राजनीति-प्रेरित भ्रम दूर होंगे और टीकाकरण की गति बढ़ेगी. लालू जी प्रधानमंत्री की नहीं, तो अपने समधी मुलायम सिंह की ही बात क्यों नहीं मान लेते?"
वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेकर उन लोगों को करारा झटका दिया, जो भारतीय वैक्सीन पर भ्रम फैलाने के लिए लगातार अनर्गल बयान दे रहे थे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 8, 2021
जनता की चिंता करने की दी नसीहत
सुशील मोदी के इन्हीं ट्वीट्स पर लालू यादव की रोहिणी आचार्य में पलटवार किया है. उन्होंने सीधे तौर पर सुशील मोदी को घेरते हुए कहा, " कभी जनता की चिंता कर लिया करो. उनके दुख सुख पर भी कुछ बोल लिया करो. लालू चालीसा का राग पुराना हो गया है. जनता असलियत जान गई है. कमीशनखोरों को पहचान चुकी है."
कभी जनता की..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 8, 2021
चिंता कर लिया करो..
उनके दुख सुख में भी..
कुछ बोल लिया करो..
श्री लालू चालीसा का राग हुआ पुराना
जनता असलियत जान गई है..
कमीशनखोरों को पहचान चुकी है..!!
रोहिणी ने कहा, " बिहार का सबसे थेथर नेता ईर्ष्या-द्वेष के जलन में ही डूबा रहता है. वो कभी जनता की परवाह नहीं करता. मेवा खाने की खातिर केवल अपने आका को सलामी देते रहता है." मालूम हो कि पार्टी की ओर से पत्र लिखकर कर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में 11 जून 2021 को गरीबों को भोजन कराएं. जन्मदिन को गरीब सद्भावना दिवस के रूप में मनाएं.
यह भी पढ़ें -
बिहारः स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए SKMCH पहुंचे तेज प्रताप यादव, सरकार से मांगा इस्तीफा
बिहारः नहीं हो पा रही थी बहनों की शादी तो भाई ने किडनी बेचने का प्लान बनाया, फिर इस तरह से हुआ विवाह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























