‘20 मिनट में 18 बार लिया लालू यादव का नाम, डर दिख रहा था’, अमित शाह के भाषण पर RJD नेता का तंज
Bihar Politics: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत जवाब दे गई है, जिसकी वजह से एनडीए पूरी तरह से टेंशन और कन्फ्यूजन में है.

Bihar News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा था. सोमवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अमित शाह पर पलटवार किया. मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. गोपालगंज में 20 मिनट के अपने भाषण में 18 बार वो लालू प्रसाद यादव का नाम ले रहे थे. जिस प्रकार से तेजस्वी यादव का भय है, डर है, वह दिख रहा था.
RJD प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह एनडीए के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक करने गए और 15 से 20 मिनट में ही निकल लिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सेहत जवाब दे रहा है. अब एनडीए पूरी तरह से टेंशन में और कन्फ्यूजन में है. इसलिए अमित शाह तय समय से पहले निकल लिए. भला 15 से 20 मिनट में 243 सीटों पर मंथन कैसे हो सकता है.
‘नीतीश कुमार पूरी तरह गड़बड़ा गए हैं’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अमित शाह को एहसास और आभास है कि बिहार की जनता को अब बीमार राज्य नहीं, बल्कि रोजगार की भरमार वाला राज्य चाहिए. तेजस्वी यादव जब उप मुख्यमंत्री थे, उन्होंने ऐसा करके दिखाया था. अब भ्रष्टाचार और अपराधियों के बहार वाला बिहार नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बढ़ता और विकसित बिहार बनेगा. अमित शाह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं, उनकी मजबूरी है. नीतीश कुमार पूरी तरह गड़बड़ा गए हैं.
‘लालू ने अपने परिवार को सेट करने का काम किया’
बता दें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा था. शाह ने कहा था, "लालू यादव ने अपने शासनकाल में भले बिहार के युवाओं को सेट करने का काम नहीं किया हो, लेकिन अपने परिवार को सेट करने का काम किया. लालू यादव ने घोटाला किया और अपने परिवार के लोगों को सेट किया.
‘बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया’
शाह ने कहा कि लालू के दोनों बेटे पहले मंत्री बने और फिर मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं. एक बेटी सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा चुनाव लड़ाया. उससे पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. राबड़ी देवी के दोनों भाई मंत्री बने और भाभी को भी नेता बनाया. पूरे परिवार को सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया.
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के परिवार में संपत्ति का विवाद, रामविलास पासवान की पहली पत्नी ने की ये अपील
Source: IOCL





















