Mahagathbandhan CM Face: 'वह चाहकर भी....', तेजस्वी यादव के सीएम फेस के सवाल पर मनोज झा ने कह दी बड़ी बात
Manoj Jha: सांसद मनोज झा ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि आज बिहार की जनता मानती है कि नौकरी मतलब तेजस्वी यादव. यह नरेटिव घर-घर पहुंच गया है.

MP Manoj Jha: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे पर खुलकर बात करते हुए रविवार कहा कि आज जो परिस्थितियां हैं, उनमें तेजस्वी यादव ही सीएम का चेहरा हैं. वह चाहकर भी इसे छोड़ नहीं सकते हैं क्योंकि बिहार की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. यह नरेटिव घर-घर पहुंच गया है. आज बिहार की जनता मानती है कि नौकरी मतलब तेजस्वी यादव. दरअसल बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.
'देश के लिए बिहार चिंता का विषय है'
आरजेडी नेता मनोज झा ने आगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान 'क्राइम कैपिटल' पर कहा कि आज देश के लिए बिहार चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने कहा, यह चिंता का विषय है. अभी विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 'एक्स' हैंडल को देख लीजिए, जहां-जहां उन्होंने दौरा किया. हाल ही में मुजफ्फरपुर गए थे, इसके बाद कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचता है. देश के लिए बिहार चिंता का विषय बन गया है.
राहुल गांधी के बयान पर क्या कहा?
इधर, राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि राहुल गांधी ने जो लेख लिखा, वह तथ्य और प्रमाण के साथ लिखा. चुनाव आयोग को हमेशा याद रखना चाहिए कि उनका काम है स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना. यह स्वतंत्र और निष्पक्ष शब्द बहुत मायने रखते हैं. उस दृष्टिकोण से चुनाव आयोग को अपनी गरिमा बचाने के लिए प्रोएक्टिव कदम लेना चाहिए.
दरअसल राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग जैसी धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इस आरोप के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दावों को चुनाव आयोग ने बेतुका बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























