'आपको पटना का DM बना देंगे', वैशाली में प्रिंस राज से बोले तेजप्रताप, लालू के लाल को 2025 में जीत का है पूरा भरोसा
Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव ने कहा कि पहले हम लोगों के बाप दादा के साथ जो व्यवहार होता था वह सब जानते हैं. सामाजिक न्याय की जीत तो अब हुई है.

Tej Pratap Yadav News: यूपीएससी में आईएएस कम्पीट करने वाले प्रिंस राज को वैशाली में सम्मानित करने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक आप ट्रेनिंग कंप्लीट करिएगा तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे और आपको पटना का डीएम बना देंगे.
तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, "अब हुई है सामाजिक न्याय की जीत, पहले हम लोगों के बाप दादा के साथ जो व्यवहार होता था वह सब जानते हैं, बिहार डीएम, कलेक्टर, डॉक्टर और खिलाड़ी को दूसरे राज्य के लोग हीन भावना से देखते हैं."
'सामाजिक न्याय की जीत अब हुई है'
दरअसल हाजीपुर में तेजप्रताप यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हाजीपुर निवासी यूपीएससी में 141 वां रैंक हासिल करने वाले प्रिंस राज को सम्मानित करने आए थे, जहां उन्होंने प्रिंस राज से वादा किया कि वो प्रिंस राज को पटना का डीएम बनाने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि जिस तरीके से हम लोगों के बाप दादा के साथ व्यवहार होता था, यह सब लोग भली-भांति जानते हैं. असल में सामाजिक न्याय की जीत अब हुई है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रिंस राज ने साबित किया है. इन्होंने आईएएस की तैयारी की और कठिनाइयों का सामना किया, सफलता मिली और यहां तक पहुंचाने का काम किया, जो काबिले तारीफ है. प्रिंस और ऊंचाइयों तक जाने का काम करें. मैं अपनी तरफ से और अपने महागठबंधन की तरफ से बधाई देता हूं.
यूपीएससी 2024 में मिला 141वां रैंक
बता दें कि हाजीपुर के गांधी आश्रम मोहल्ले में रहने वाले शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद के बेटे प्रिंस राज ने आईआईटी से ग्रेजुएशन किया और फिर चार साल तक यूपीएससी की तैयारी की. उन्हें 2024 के यूपीएससी रिजल्ट में 141वां रैंक मिला, जिसके बाद से ही उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'हमको कुछ लोग लेकर उधर चले गए थे', तेजस्वी का तंज- मुख्यमंत्री खुद कर रहे प्रमाणित फैसला लेने के काबिल नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL