RJD ने सुशील मोदी पर साधा निशाना, धार्मिक मर्यादा तोड़ने का लगाया आरोप, जानें- क्या है पूरा मामला?
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि दूसरों की धार्मिक आस्था पर टिप्पणी करने वाले सुशील मोदी कि स्थिति यह है कि वे न तो मंदिर में जा सकते हैं और न गिरजाघर में. उनकी आस्था किसी धर्म के प्रति नहीं है. वे धर्म का इस्तेमाल केवल वोट के लिए करते हैं

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मर्यादा को तोड़ने का आरोप लगाया है. आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के बयान और ट्वीट को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. फिर भी उन्होंने जो ट्वीट किया है, उससे न केवल राजनीतिक और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन हुआ है बल्कि उन्होंने धार्मिक आस्था की मर्यादा को भी तोड़ कर धर्म विरोधी आचरण पेश किया है.
लोगों के लिए जीवनशैली का साधन है धर्म
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी के लिए धर्म भले ही राजनीतिक व्यापार का साधन हो सकता है, लेकिन औरों के लिए वह जीवन शैली का साधन है, जो उसके व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा हुआ है. सुशील मोदी का लालू-तेजस्वी परिवार से राजनैतिक विरोध और प्रतिद्वंद्विता समझा जा सकता है. लेकिन अगर वे उस परिवार के किसी गैर राजनीतिक सदस्य की पूजा पद्धति और उसके धार्मिक आस्था पर कटाक्ष करते हैं, तो यह उनके सोच का निकृष्टतम उदाहरण ही समझा जाएगा.
राजनीतिक विकल्प की करें तलाश
उन्होंने कहा कि संभव है अपने ही दल द्वारा राजनीति के मुख्य धारा से हटा दिए जाने के बाद उनके सामने पहचान बचाने का संकट हो. लेकिन इसके लिए किसी के धार्मिक आस्था पर टिप्पणी करने के बजाय, उन्हें अपने लिए राजनीतिक विकल्प की तलाश करनी चाहिए.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे की धार्मिक आस्था पर टिप्पणी करने वाले सुशील मोदी कि स्थिति यह है कि वे न तो मन्दिर में जा सकते हैं और न गिरजाघर में. उनकी आस्था किसी धर्म के प्रति नहीं है. वे धर्म का इस्तेमाल केवल वोट के लिए करते हैं और दूसरों के आस्था पर टिप्पणी करते हैं.
दरसअल, बीते दिनों लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरे रमजान रोजा रखने का एलान किया था. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट कर दी थी. रोहिणी के फैसले पर सुशील मोदी ने टिप्पणी की थी. इसी वजह से आरजेडी ने उनपर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'चोर' दरवाजे से आई सरकार नहीं मानती है सलाह
सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























