Rakesh Tikait in Bihar: पटना के नेपाली नगर पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- अन्याय हुआ, खुद लड़ाई लड़ूंगा
Nepali Nagar Digha Land Dispute: दीघा के पूर्व मुखिया चंद्रवंशी सिंह के आमंत्रण पर राकेश टिकैत ने नेपाली नगर और दीघा के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों ने अपनी समस्या सुनाई.

पटनाः बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) राजधानी पटना के दीघा क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने नेपाली नगर का भी जायजा लिया. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा वो राज्य सरकार (Bihar Government) और केंद्र सरकार (Central Government) को इस संबंध में पत्र लिखेंगे. इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा कि भविष्य में इसके लिए आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा और किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दरअसल, दीघा के पूर्व मुखिया चंद्रवंशी सिंह के आमंत्रण पर राकेश टिकैत ने नेपाली नगर और दीघा के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. मौके पर लोगों ने अपनी समस्या सुनाई. दीघा के पूर्व मुखिया का कहना था कि आवास बोर्ड पिछले 48 वर्षों से जमीन पर कब्जा करने का दावा कर रहा है, लेकिन एक रुपया किसी किसान को मुआवजा नहीं मिला. अधिग्रहण कानून में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि सरकार पहले मुआवजा दे, इसके बाद जमीन अधिग्रहण करे.
यह भी पढ़ें - इस्लामिक मैगजीन के कवर पेज पर PM मोदी, निशाने पर BJP के नेता, बिहार के सभी जिलों को किया गया अलर्ट
जिला प्रशासन भटका रहा मुद्दा
पूर्व मुखिया ने इस दौरान राकेश टिकैत को बताया कि यह मामला अतिक्रमण का नहीं बल्कि मुआवजे का है. आवास बोर्ड और जिला प्रशासन मुद्दे को भटका रहा है. किसानों की बात को गंभीरता से लेते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ घोर अन्याय हुआ है. इसकी लड़ाई खुद लड़ूंगा. कहा कि सरकार बिना मुआवजे के किसी की जमीन नहीं ले सकती है. अगर दीघा में ऐसा हुआ है तो अधिग्रहण को अवैध माना जाएगा. किसी का घर तोड़ देना अन्याय है. उन्होंने इस संबंध में सभी दस्तावेज मांगी और कहा कि देखने के बाद सही कदम उठाएंगे.
यह भी पढ़ें - Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी
Source: IOCL






















