'धोखा नहीं देता, राजपूत बगावत करता है…', तेजस्वी को आनंद मोहन का जवाब, 'भूरा बाल' पर दी सफाई
Anand Mohan: आनंद मोहन ने कहा कि सिर्फ 12 हजार वोट का फर्क सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में है, इसलिए मैंने कहा कि भूरा बाल तय करेगा सरकार कौन बनाएगा. पढ़िए उन्होंने और क्या कहा है.

शिवहर से आरजेडी के विधायक चेतन आनंद पार्टी से दूर हो चुके हैं. आरजेडी से उन्होंने नाता तोड़ लिया है. पिछली बार फ्लोर टेस्ट के दौरान वे आरजेडी से अलग हो गए थे. उसके बाद से उन पर आरजेडी और तेजस्वी यादव की ओर से धोखा दिए जाने का आरोप लगता रहा है. इस पर अब उनके पिता आनंद मोहन ने जवाब दिया है.
इस सवाल पर कि आरोप लगता है कि आपके बेटे चेतन आनंद ने धोखा दिया. आप लोगों ने तेजस्वी यादव को धोखा दिया. इस पर आनंद मोहन ने कहा, "किस चीज का धोखा? एग्रीमेंट बना था क्या? लोकतंत्र में एग्रीमेंट बनता है? हम बंधुआ मजदूर हैं? आप हमारे समाज को गाली दीजिए, गाली सुनवाइए… धोखा और बगावत में अंतर है. राजपूत बगावत करता है, धोखा उसके चरित्र में नहीं है."
आनंद मोहन ने यह बयान बीते बुधवार (17 सितंबर, 2025) को दिया. उन्होंने कहा, "आप (आरजेडी) कहते थे हमारे वोट से जीत गए. आपके वोट से जीते तो शिवहर जाकर देखिए. चेतन आनंद के कंधे पर सवार होकर आप शिवहर जीते. आप तो पिछले चुनाव (2024 के लोकसभा) में घूम रहे थे, लेकिन शिवहर से लवली आनंद भी जीतीं."
भूरा बाल वाले बयान पर दी सफाई
दूसरी ओर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भूरा बाल साफ करो वाले बयान पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि भूरा बाल साफ करो ये नारा 90 के दशक में उछाला गया था. इससे बिहार को बहुत नुकसान हुआ था. हिंसा बढ़ी. कई नरसंहार हुए. कोई नहीं चाहेगा कि बिहार उस दौर में लौटे. उन्होंने कहा कि पहले 10 फीसद अगड़े समाज सत्ता में थे. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित पिछलग्गू थे. अभी 90 फीसद वाले सत्ता में हैं और 10 फीसद अगड़ा पिछलग्गू हैं. सिर्फ 12 हजार वोट का फर्क सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में है, इसलिए मैंने कहा कि भूरा बाल तय करेगा सरकार कौन बनाएगा.
बता दें कि आनंद मोहन ने मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले चुनाव में भूरा बाल ही यह तय करेगा कि सिंहासन पर कौन बैठेगा. इसके बाद राजनीति शुरू हो गई थी.
Source: IOCL






















