Amrit Bharat Train: बिहार के लिए 4 नई 'अमृत भारत' ट्रेन शुरू करने की घोषणा, क्या होगा रूट?
Amrit Bharat: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन परिसर में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पटना में दीघा ब्रिज हॉल्ट का निरीक्षण किया.

Amrit Bharat Train News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले राज्य के लिए दिल्ली समेत अन्य शहरों से बहुत जल्द चार नई अमृत भारत ट्रेन शुरू किए जाने की सोमवार (07 जुलाई, 2025) को घोषणा की. रेलवे की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बिहार पहुंचे रेल मंत्री ने रूट को लेकर कहा कि चार अमृत भारत ट्रेन नई दिल्ली-पटना, दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ और सहरसा-अमृतसर के बीच चलेंगी.
कर्पूरीग्राम स्टेशन उन्नयन कार्य की रखी गई आधारशिला
उन्होंने बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन परिसर में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. अश्विनी वैष्णव ने पटना में दीघा ब्रिज हॉल्ट का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की. दीघा ब्रिज हॉल्ट से कर्पूरीग्राम के बीच विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण करते हुए रेल मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके बाद वैष्णव ने 3.30 करोड़ रुपये की लागत से कर्पूरीग्राम स्टेशन उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी.
भूमिगत रेलवे सब-वे के निर्माण का भूमिपूजन
रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "इसके तहत स्टेशन भवन का आधुनिकीकरण, प्रतीक्षालय, शौचालय, डिजिटल सूचना प्रणाली, पेयजल सुविधा, दिव्यांगों के लिए रैंप और अन्य यात्री सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा." रेल मंत्री ने 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भूमिगत रेलवे सब-वे के निर्माण का भूमिपूजन भी किया.
सांसद शांभवी चौधरी समेत ये लोग रहे मौजूद
रेल मंत्री के बिहार के दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, विधायक डॉक्टर तरूण कुमार एवं अन्य खास लोग उपस्थित रहे. अपने इस दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देते नजर आए.
यह भी पढ़ें- नवादा में बेटे ने पिता को काट डाला, तलवार से हमला किया, मौके पर मौत, चौंका देगा हत्या का कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















