कांग्रेस में कौन है बिहार का CM मटेरियल? कार्यकर्ताओं ने बताया नाम, RJD की टेंशन बढ़ी
Rahul Gandhi Bihar Visit: कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार में कांग्रेस को महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में आना चाहिए. महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस का सीएम बने.

Rahul Gandhi Bihar Tour: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन के सीएम फेस हैं यह बात कई बार कही जा चुकी है. इसके बावजूद बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से दिए जा रहे बयान ने आरजेडी की टेंशन बढ़ा दी है.
आज (07 अप्रैल) कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का बिहार दौरा है. बेगूसराय में एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में वे शामिल होंगे. बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच बेगूसराय में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी मांग कर दी है.
'कन्हैया कुमार में काबिलियत'
बेगूसराय में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में आना चाहिए. वे लोग चाहते हैं कि महागठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस का सीएम बने. कन्हैया कुमार का नाम लिया. कहा कि उनमें बहुत काबिलियत है. यूथ आइकॉन हैं. सीएम मटेरियल हैं. बताया गया कि राहुल गांधी पलायन, बेरोजगारी, पेपर लीक, चरमराती शिक्षा व्यवस्था के मुद्दों को उठाने वाले हैं. इससे बिहार को फायदा होगा. युवाओं का भविष्य सुधरेगा.
दो किलोमीटर की होगी पदयात्रा
बता दें कि बेगूसराय में राहुल गांधी के पहुंचने का समय सुबह 11 बजे है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा में राहुल गांधी शामिल होंगे. दो किलोमीटर की यह पदयात्रा होगी. नुक्कड़-सभा को भी संबोधित करेंगे. चुनावी साल में राहुल गांधी का यह तीसरा बिहार दौरा है.
पटना में करेंगे 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित
बेगूसराय की यात्रा से लौटने के बाद राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने किया ‘एक्स’ पर पोस्ट, कहा- ‘आज वो इतिहास फिर…’
Source: IOCL





















