Bihar News: सुपौल में बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे पप्पू यादव बांटने लेगे रुपये, उमड़ पड़ी भीड़
MP Pappu Yadav: पप्पू यादव ने अपने हाथों से महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों को 500-500 रुपये दिए. इस दौरान भारी भीड़ उनकी गाड़ी के पास जमा हो गई.
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सुपौल के बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री और रुपये बांटे. सुपौल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और 500 रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की.
बाढ़ पीड़ितों को 500-500 रुपये अपने हाथों से दिए
जैसे ही पप्पू यादव ने अपने हाथों में 500 रुपये की गड्डी निकाली, वहां मौजूद महिलाओं की भारी भीड़ उनकी गाड़ी के पास जमा हो गई. एक-एक कर सांसद ने महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों को 500-500 रुपये अपने हाथों से दिए. उनके इस कार्य से वहां उपस्थित लोगों में राहत की उम्मीद जगी. सिर्फ राहत सामग्री देने तक ही नहीं, सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को भी सुना. सांसद पप्पू यादव ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
इस मौके पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे, जिन्हें पप्पू यादव ने बांध की कैपिसिटी और डिस्चार्ज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें इन मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कहा. सांसद ने यह भी कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनके राहत कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उनका यह दौरा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक बड़ी सहायता के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल, बिहार में अब तक 55 प्रखंडों की करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के 16 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा के 55 प्रखंडों की 269 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सालों से बाढ़ को झेलते हुए भी फौलाद की तरह खड़ा है कोसी बैराज, बिहार में गिर रहे पुलों के लिए बना मिसाल