(Source: ECI | ABP NEWS)
बिहार चुनाव से जुड़े सर्वे में NDA की सरकार, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'चुनाव नतीजे आते हैं तो...'
Priyanka Chaturvedi News: शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब चुनाव होते हैं और नतीजे आते हैं तो सर्वे के आंकड़ों से बहुत अंतर होता है.

शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार चुनाव से पहले IANS-Matrize के ओपिनियन पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ओपिनियन पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटे हैं. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 142 है. सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए की सरकार बन सकती है.
लोकसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से जब इस ओपिनियन पोल पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "हर सर्वे प्रचंड बहुमत ही दिखाता है. जब इलेक्शन होता है और चुनाव नतीजे आते हैं तो उसमें बहुत अंतर होता है. जनता के मन में डाला जाता है कि जीत इन्हीं (एनडीए) की होनी है. लेकिन मैं जनता से यही कहूंगी कि ध्यान रखकर वोट करिएगा."
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, "20-25 साल से किसकी सरकार रही है? पिछले 11 सालों से डबल इंजन की सरकार केंद्र में भी और राज्य में भी. सवा लाख करोड़ का आपने सिर्फ पैकेज देने का वादा किया और ठगा. इन सब बातों का ध्यान रखकर लोगों को वोट करना चाहिए."
Delhi: On the IANS-Matrize survey for the Bihar election, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "Every survey shows a huge majority, but when the actual results come, there is often a big difference" pic.twitter.com/BcXZgO4m8L
— IANS (@ians_india) October 6, 2025
IANS-Matrize के सर्वे की बड़ी बातें
- बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है.
- विपक्ष गठबंधन को झटका लगता हुआ सर्वे के नतीजों में दिखाई दे रहा है.
- एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती है.
- महागठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है.
- एनडीए को 49 फीसदी और महागठबंधन को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- बीजेपी को 21 फीसदी, जेडीयू को 18 फीसदी, हम को 2 फीसदी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 6 फीसदी, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- आरजेडी को 21 फीसदी वोट, कांग्रेस को 8 फीसदी, सीपीएम (एमएल) को 4 फीसदी, सीपीआई को एक फीसदी, सीपीएम (मार्क्सवादी) को एक फीसदी और मुकेश सहनी को वीआईपी को एक फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
- प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को 7 फीसदी, अन्य को 7 फीसदी और एआईएमआईएम को एक फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























