'गर्भवती पत्नी का था नंदोसी से अवैध संबंध इसलिए...', किशनगंज मवेशी व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
Kishanganj Crime: पुलिस के मुताबिक मृतक व्यवसायी के जीजा ने ही उसकी हत्या की है. व्यापार को हड़पने के लिए ही व्यवसायी जसपाल उर्फ शेररी की गला रेत कर हत्या क रदी गई.

Kishanganj Murder Case: किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में मवेशी व्यवसायी की हुई हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक महज 9 दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया है. हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मृतक की पत्नी ने कराया था मामला दर्ज
गौरलब है कि बीते 18 मार्च को कोचाधामन थाना अंतर्गत झॉगीदिग्धी में गला रेतकर व्यवसायी जसपाल की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मृतक की पत्नी सरीता देवी के फर्दबयान के आधार पर कोचाधामन थाना में मामला दर्ज किया गया था.
जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान के जरिए यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक व्यवसायी के जीजा मोहन कुमार दास का मृतक की गर्भवती पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसके अलावा जीजा मोहन दास व्यवसायी के खस्सी बकरी का व्यापार अपने नाम करना चाहता था. इसी को लेकर जसपाल उर्फ शेररी की गला रेत कर हत्या क रदी गई.
इस घटना को अंजाम मृतक के जीजा मोहन दास ने सन्नी कुमार दास 24 वर्ष पिता अर्जुन कुमार दास, थाना-कोचाधामन, के साथ मिलकर कर दिया था. पुलिस ने मामले में मृतक के जीजा मोहन कुमार दास उम्र 41 वर्ष पिता किशन लाल दास और सन्नी कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब पिलाई उसके बाद हथियार से गला रेता
पूछताछ के क्रम में उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि घटना से पहले मृतक जसपाल उर्फ शेररी को शराब पिलाई गई थी. उसके बाद बाद झॉगीदिग्धी पक्की सड़क कलभर्ट के पास ले जाकर धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी कांग्रेस, फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी
Source: IOCL





















