PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए भागलपुर कार्यक्रम स्थल सज कर तैयार, फोर लेयर में होगी टाइट सिक्योरिटी
PM Bhagalpur Visit: पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्यकर्मी, अग्निशमन सेवा से लेकर कई सुविधाएं हवाई अड्डा मैदान में दुरुस्त कर दी गईं हैं. कृषि विभाग के जरिए कई स्टॉल लगाए गए हैं.

PM Narendra Modi: बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को किसानों के साथ-साथ आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. वहीं जिला प्रशासन से लेकर कई आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 300 जवान भी कमर कस चुके हैं, पूरा शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर से पट गया है.
कृषि विभाग के जरिए लगाए जाएंगे स्टॉल
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कतारबद्ध कुर्सियां सज चुकी हैं. टेंट का काम पूरा हो चुका है. सुरक्षाकर्मी अभी से अपनी-अपनी जगह पर तैनात हो गए हैं. स्वास्थ्यकर्मी, अग्निशमन सेवा विभाग की गाड़ी से लेकर कई सुविधाएं हवाई अड्डा मैदान में दुरुस्त कर दी गईं हैं. कृषि विभाग के जरिए कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें भागलपुर की जी टैग वाला कतरनी धान, जर्दालू आम से लेकर मकई, केला और मखाने के स्टाल लगाए गए हैं.
बता दें कि देश के 9.7 करोड़ किसानों के इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे. खास बात यह है कि यह राशि भागलपुर से भेजी जाएगी. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किए जाएंगे. इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे. 3.46 लाख करोड़ रुपये देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 18 किस्तों में भेजे जा चुके हैं.
कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ भागलपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बना दिया गया है. साफ सफाई पूरी तरह से की गई है. चुंकि कार्यक्रम किसानों को समर्पित है, तो इसके लिए जो तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं वह भी भागलपुर व आसपास के प्रसिद्ध फलों व फसलों के नाम पर रखे गए हैं. मसलन केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वार बनाए गए हैं. इन दरवाजों से ही लोग व किसान प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम में 3 से 4 लाख किसानों के पहुंचने का अनुमान है. भागलपुर समेत 13 जिलों के एनडीए नेताओं लोगों व किसानों को आमंत्रित किया गया है.
किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम
पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर अड्डा में उतरेंगे और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे. 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जा सकती है. कई योजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है.
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएंगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चार से पांच हजार जवानों के घेरे में हवाई अड्डा मैदान होगा. एसपीजी के घेरे में मंच होगा. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को बैग, चार्जर, पावर बैंक, काला रुमाल, काला दुपट्टा, काला गमछा लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















