PM Modi Bihar Visit Highlights: मोतिहारी में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, PM ने दिखाई 4 ट्रेनों को हरी झंडी
PM Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. चार ट्रेनों की सौगात दी.
LIVE

Background
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को सुबह 10 बजे बिहार के मोतिहारी पहुंचे. यहां गांधी मैदान में जिले के लोगों को संबोधित किया और हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पीएम ने मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय लोगों के लिए नए अवसर सृजित होंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी बिहार के विभिन्न स्थानों से लखनऊ और दिल्ली के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है. आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया. उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है."
वहीं डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि इनमें से दो ट्रेनें, राजेंद्र नगर से नई दिल्ली और मालदा टाउन से गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी.
10,000 से अधिक पुलिस जवान को तैनात
बता दें रैली स्थल पर 10,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है. हर कोने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आयोजन में आम लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. उनके प्रवेश के लिए गेट नंबर 7 से 12 तक की व्यवस्था की गई है, जिसमें गेट नंबर 11 और 12 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा, महिलाओं के लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग से बैठने की व्यवस्था भी की गई है. मीडियाकर्मियों के प्रवेश के लिए गेट नंबर 6 निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'पहले पटना में 8 ही घंटे बिजली रहती थी, अब मुफ्त मिलेगी', नीतीश कुमार का पीएम मोदी के सामने विपक्ष पर हमला
PM Modi Live: सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव के पहले फीता काटने बिहार पहुंचे. 35 मिनट का भाषण भी दिया, लेकिन क्या उन्होंने दिन दहाड़े होती हत्याओं पर कुछ कहा? क्या उन्होंने धड़ल्ले से बढ़ रही अराजकता और अपराध पर कुछ कहा? क्या वह ध्वस्त कानून व्यवस्था की भर्त्सना कर पाए? साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुआ कहा, "मोदी जी को याद दिला दूं- "88 दिन हो गए हैं, एक भी आतंकी गिरफ्तार नहीं हुआ. जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा वह आज भी न्याय के इंतज़ार में है".
नरेंद्र मोदी चुनाव के पहले फीता काटने बिहार पहुंचे. 35 मिनट का भाषण भी दिया
— Bihar Congress (@INCBihar) July 18, 2025
• लेकिन क्या उन्होंने दिन दहाड़े होती हत्याओं पर कुछ कहा ?
• क्या उन्होंने धड़ल्ले से बढ़ रही अराजकता और अपराध पर कुछ कहा ?
• क्या वह ध्वस्त क़ानून व्यवस्था की भर्त्सना कर पाये?
• क्या उन्होंने… pic.twitter.com/D0M1gXmPoC
PM Modi Live: 'सब कुछ तो प्रधानमंत्री गुजरात ले गए'- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री जी, वादानुसार बिहार में एक चीनी मिल तक नहीं खुलवा सकें, बाकी उद्योगों की तो अपेक्षा ही बेकार है. सब कुछ तो प्रधानमंत्री जी गुजरात ले गए, बिहार को तो सिर्फ जुमले देने आते हैं.
प्रधानमंत्री जी, वादानुसार बिहार में एक चीनी मिल तक नहीं खुलवा सकें, बाक़ी उद्योगों की तो अपेक्षा ही बेकार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 18, 2025
सब कुछ तो प्रधानमंत्री जी गुजरात ले गए, बिहार को तो सिर्फ़ जुमले देने आते है। #TejashwiYadav #Bihar #india #RJD pic.twitter.com/sa0GuQWulu
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























