सिवानः शादी के कार्ड पर छपवाई रामविलास व चिराग की तस्वीर, ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया
सिवान के असाव थाना के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान के बेटे अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होगी. बारात सिवान से वैशाली के जंदाहा के सिलौधर गांव में जाएगी.

सिवानः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में मचे सियासी घमासान के बीच अब एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. वह इसलिए क्योंकि कार्ड पर एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान और उनके बेटे की तस्वीर छपवाई गई है. कार्ड के कवर पेज पर ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया गया है.
तस्वीर के साथ कार्ड पर लिखवाया यह स्लोगन
यह कार्ड सिवान जिले के असाव थाना के शिवपुर सकरा के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान ने अपने बेटे की शादी के लिए छपवाई है. इसपर एक और लाइन लिखा गया है, “वो लड़ रहे हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे बिहार पर नाज करने के लिए.” यह स्लोगन अब चर्चा का विषय बन गया है.
पार्टी को लेकर चिराग और पशुपति आमने-सामने
ज्ञात हो कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस आमने-सामने हैं. चिराग पासवान न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. शादी के कार्ड पर छपी तस्वीर को कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा से प्रेरित बता रहा है तो कोई इसे सुर्खियां बटोरने का ट्रिक बता रहा है.
15 जुलाई को वैशाली के जंदाहा में होगी शादी
सिवान के असाव थाना के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान के बेटे अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होगी. बारात सिवान से वैशाली के जंदाहा के सिलौधर गांव में जाएगी. इस गांव के रहने वाले बालदेव पासवान की पुत्री अमृता राय भारती के साथ अभय पासवान के बेटे की शादी होनी है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: चिराग और तेजस्वी को JDU ने बताया फुंका हुआ कारतूस, कहा- दोनों मिलकर करें ये काम
बिहारः बढ़ती आबादी के पीछे अशिक्षा और गरीबी वजह, जीतन राम मांझी ने की ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















