VIDEO: पवन सिंह पर आया भोजपुरी फैंस का दिल, अब हिट हुआ एक और गाना, डायरेक्ट लिंक देखें
Pawan Singh Bhojpuri Song: पावरस्टार पवन सिंह के गाने को दर्शक काफी पसंद करते हैं. गाना आते ही ट्रेंड भी करने लगता है. कई गानों को मिलियन में व्यूज मिल चुका है.

New Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी फैंस के लिए एक बार फिर सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने नया गाना लाया है. पावरस्टार पवन सिंह के फैंस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. खास बात है कि गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगता है. इस बार जो गाना रिलीज हुआ है उसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं 'धनी हो सब धन' (Dhani Ho Sab Dhan). गाना रिलीज होने के बाद बिहार के भोजपुरी फैंस का दिल आ गया है. इस गाने को 31 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
इस गाने को पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिंगर शिवानी ने भी अपनी आवाज दी है. धनी हो सब धन गाने को बिहार के बाहर भी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में क्वीन शालिनी हैं पवन सिंह के साथ तो वहीं म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. इस गाने के बोल को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. प्रोड्यूसर अजय सिन्हा हैं. गाना रिलीज होने के बाद इस स्टोरी को लिखे जाने तक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके थे.
वीडियो और म्यूजिक भी है धमाकेदार
इस गाने का वीडियो भी काफी शानदार तरीके से बनाया गया है जिसके चलते दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाने के बोल के साथ-साथ प्रियांशु के धमाकेदार म्यूजिक भी कमाल का है. बता दें कि पावरस्टार पवन सिंह अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने को भोजपुरी के दर्शक तो सुनते ही हैं विदेशों तक वो वायरल हो चुके हैं. उनके गाने पर काफी रील्स भी लोग बनाते हैं. इस गाने पर भी इंस्टाग्राम पर काफी रील्स वायरल हो रहे हैं. पवन सिंह के कई गानों को मिलियन में व्यूज मिल चुका है. वो कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
यह भी देखें- Watch: पटना के नाम पर वायरल रील्स को आपने देखा क्या? भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा- पटा लोगे क्या
Source: IOCL





















