Bihar News: बच्चे की गला रेतकर कर दी हत्या, हाईटेंशन तार पर चढ़ गया आरोपी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, मचा बवाल
Patna News: मामला पुनपुन इलाके का है. इस इलाके में लोगों ने एक हत्या के बाद जमकर बवाल काटा. पुलिस के जवानों पर भी लोगों ने हमला कर दिया. वहीं, घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

पटना: राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में शनिवार को दो व्यक्तियों की मौत की घटना (Patna News) हुई है. एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे का सिर काटकर एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी हाईटेंशन तार के पोल पर चढ़ गया. इसके बाद उसे उतारने के लिए घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने डंडे और पत्थर से हमला शुरू कर दिया. आरोपी व्यक्ति पोल से गिर गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी और डंडे से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी. वहीं, इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही.
आक्रोशित ग्रामीणों कर दिया था सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी. इससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल से खदेड़ कर भगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी शुरू कर दी. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस को कई राउंड फायरिंग करना पड़ा. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी चार घंटे तक बिजली के पोल पर चढ़ा रहा.
70 फीट ऊंचे पोल पर चढ़ गया था आरोपी
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. पालीगंज एएसपी और डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी को पोल से उतारने की कोशिश की गई. ग्रामीण आरोपी को उतारने के लिए पोल पर चढ़ गए. इससे 70 फीट ऊंचे पोल से आरोपी नीचे गिर गया. ग्रामीणों ने आरोपी को लाठी और डंडा पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























