बिहार में एक और बहाली जल्द, 6000 पदों पर होगी अनुकंपा नियुक्ति, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
Education Department Job: नौकरी की राह देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग में स्पेशल टीचर पद पर बहाली होने जा रही है. इसका मकसद दिव्यांग छात्रों को शिक्षा में फायदा पहुंचाना है.

Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार ने रोजगार का पिटारा खोल दिया है. चुनाव से पहले विभिन्न पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. बुधवार (21 मई) को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अहम घोषणा की. उन्होंने बताया कि अनुकंपा आधारित नियुक्तियों की शिक्षा विभाग ने नियमावली पूरी कर ली है. नियमावली को कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंजूरी मिलने के बाद 6000 से ज्यादा अनुकंपा अनुदित नियुक्ति प्रक्रिया 1-2 महीनों में पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बेरोजगार छात्रों के एक और खुशखबरी सुनाई.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिव्यांग छात्रों के लिए सरकार स्कूलों में भर्ती करेगी. 7000 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्पेशल टीचर पद पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग छात्रों की शिक्षा में आने वाली कठिनाई को समझती है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री बालक बालिका पोशाक योजना मद में 145 करोड़ की स्वीकृति हो गई है. ट्रांसफर नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है.
अनुकंपा पर नियुक्ति करेगी सरकार
शिक्षा विभाग ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को ट्रांसफर नीति में प्राथमिकता दी है. उन्होंने साफ किया कि अतिथि शिक्षकों के लिए अलग से नियुक्ति का प्रावधान नहीं है. यूनिवर्सिटी कमीशन की तरफ से आयोजित इंटरव्यू में ग्रेस मार्क्स मिलता है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि अदालत से जुड़े मामलों का अध्ययन किया जाता है. सरकार आदेश का अनुपालन करती है.
क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?
उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक मुलाकात करने आते हैं अनुकंपा पर नौकरी पाने वालों के लिए शिक्षा मंत्री का ऐलान खुशखबरी लेकर आया है. भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की नसीहत करें.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महागठबंधन की सरकार देगी हर माह 2500, मिस्ड कॉल नंबर जारी
Source: IOCL






















