Pappu Yadav: पप्पू यादव ने बताई कांग्रेस की हार की वजह, लोकसभा को लेकर लालू यादव और CM नीतीश को दी सलाह
Assembly Election Result 2023: पप्पू यादव ने रविवार को मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चार राज्यों के परिणाम को लेकर कांग्रेस पर बड़ी बात कही.

किशनगंज: जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ी नसीहत दी है. निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी जा रहे पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रविवार को किशनगंज में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में अहंकार की वजह से कांग्रेस की हार हुई है. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच झगड़ा नहीं होता तो नतीजे कुछ और होते. अति आत्मविश्वास से बचना होगा और अहंकार सभी को छोड़ना होगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सर्वे के पश्चात टिकट प्रदान किया जाना चाहिए और इस हार की समीक्षा होनी चाहिए.
बिहार में अहंकार को खत्म करना जरूरी है- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि 2024 के लिए अभी से तैयारी करने की जरूरत है. बिहार में भी अहंकार को खत्म करना जरूरी है. लालू यादव और नीतीश कुमार से भी आग्रह करूंगा कि अति आत्म विश्वास में नहीं आए. हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा तभी हम सफल होंगे. वहीं, उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर बल दिया.
'गिरिराज सिंह को इलाज करवाने की जरूरत है'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार में अवैध मदरसा पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग पर 'जाप' प्रमुख ने कहा कि गिरिराज सिंह को इलाज करवाने की जरूरत है. ऐसे लोगों की वजह से देश टूटता है और इन्हें राजनीति से दूर रखने की आवश्यकता है. पूर्णिया से चुनाव लड़ने की बात को एक बार फिर से उन्होंने दोहराया और कहा कि पूर्णिया का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इस मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: 'वो लोग नीतीश बाबू को कहीं का नहीं छोड़ेंगे', आरसीपी सिंह ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















