बिहार कर रहा नमो-नमो: पटना ही नहीं… मुस्लिम बहुल क्षेत्र किशनगंज में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न
Operation Sindoor: पटना के कदमकुआं इलाके में बुद्ध मूर्ति के पास बीजेपी के नेताओं ने आतिशबाजी की. एक-दूसरे को गुलाल लगाया. पीएम मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए.

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में जश्न मनाया जा रहा है. बुधवार (07 मई, 2025) को कहीं पटाखे फोड़ गए तो कहीं मिठाई खिलाई गई. पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया तो वहीं मुस्लिम बहुल क्षेत्र किशनगंज में भी लोगों के बीच उत्साह देखने को मिला. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ हो रही है.
पटना के कदमकुआं इलाके में बुद्ध मूर्ति के पास बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कल्लू के साथ कार्यकर्ताओं और लोगों ने आतिशबाजी की. एक-दूसरे को गुलाल लगाया. पीएम मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए. भारतीय सेना को भी सलाम किया. हाथों में पोस्टर लेकर जश्न मनाते दिखे. पोस्टर पर लिखा था- "पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होंगे."
पूरे देश को सेना पर गर्व
पटना वासियों का कहना है कि करारा जवाब दिया गया है. कई आतंकी अड्डे तबाह हो गए. कई आतंकी मारे गए हैं. पूरे देश को सेना पर गर्व है. घर में घुसकर पाकिस्तान को जवाब दिया गया है. अब पाकिस्तान कभी हिम्मत नहीं करेगा. अगर भारत में फिर आतंकी हमला कराया तो अगली बार टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. हम लोग पीएम मोदी, सेना, पूरे देशवासियों को बधाई देते हैं.
किशनगंज के गांधी चौक पर दिखा उत्साह
भारत की ओर से की गई कार्रवाई पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र किशनगंज में भी उत्साह देखने को मिला. शहर के गांधी चौक पर दर्जनों युवा जुटे. हाथ में तिरंगा लेकर सेना की कार्रवाई का जमकर जश्न मनाया गया. उधर बीजेपी के नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर जवान जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए. बीजेपी नेता सुशांत गोप ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की है उसके बाद हम सभी भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हैं.
सहरसा में लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा
उधर बिहार के सहरसा जिले में जश्न मनाया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही पटाखा जलाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए पीएम मोदी और देश की सेना का आभार जताया. (नीचे की तस्वीर सहरसा की है)

'पीएम नरेंद्र मोदी... अमित शाह को धन्यवाद'
लखीसराय में भी लोग जगह-जगह पटाखे फोड़ रहे हैं. कहीं मिठाइयां बंट रहीं हैं तो कोई अपने हिसाब से उत्साहित है. इसी तरह और भी जिलों से तस्वीरें सामने आईं हैं. वहीं गया के नूतन नगर में बीजेपी किसान मोर्चा के नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की. भारत माता की जय का नारा लगाया. बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि एयर स्ट्राइक से भारतीयों में काफी खुशी है. भारतीय सेना ने साहस का परिचय देते हुए कार्रवाई की है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'आज वो आंसू…', RJD सांसद मनोज झा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कह दी बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















