Bihar: जानलेवा साबित हुआ प्रेम विवाह! लड़की के पिता ने नर्सिंग छात्र को मारी गोली, जानें- पूरा मामला
Bihar News: दरभंगा के DMCH में प्रेम विवाह करने वाले बीएससी नर्सिंग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लड़की के पिता ने वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.

बिहार में प्रेम विवाह एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है, जहां एक नर्सिंग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएमसीएच (DMCH) परिसर में मंगलवार (5 अगस्त) शाम को घटी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो DMCH में बीएससी नर्सिंग का छात्र था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम संबंधों को लेकर की गई.
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक नाराजगी
आरोपी की पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय प्रेम शंकर झा के रूप में हुई है. मृतक राहुल का प्रेम संबंध प्रेम शंकर झा की बेटी से था, जो खुद भी DMCH में नर्सिंग की छात्रा है और दोनों ने अप्रैल 2025 में प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की के पिता नाराज थे और इसी नाराजगी के चलते प्रेम शंकर झा ने कथित तौर पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद बवाल, आरोपी की हुई पिटाई
हत्या के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी प्रेम शंकर झा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में उसे तत्काल पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, मृतक राहुल का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. SHO और SDPO ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
दरभंगा जिला के बेंता थाना क्षेत्र अंतर्गत DMCH में घटित घटना के संदर्भ में अद्यतन
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) August 5, 2025
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक - 05.08.25 को समय करीब 04:40 PM बजे सूचना मिली कि बेंता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। sho and sdpo visited spot and enquired
पुलिस की निगरानी और शांति की अपील
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्थिति को नियंत्रण में किया और बताया कि इलाके में स्थिति सामान्य है. मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर निगरानी रखी जा रही है. प्राथमिक जांच के बाद मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















