Nikay Chunav Result: सीवान में निकाय चुनाव में 2 प्रत्याशियों के बीच लगी लॉटरी, फिर तय हुआ हार जीत पर फैसला
Lottery held between Two Municipal Election candidates: ये लॉटरी महाराजगंज नगर पंचायत वार्ड नं छह में दो महिला प्रत्याशी के बीच लगी है. निर्वाची पदाधिकारी व एसडीओ संजय कुमार ने फैसला दिया है.

सीवान: बिहार के सीवान में दो प्रत्याशी के बीच लॉटरी लगाई गई. इसके बाद ही दोनों में हार जीत का फैसला हो सका. ये वाक्य सीवान नगर निकाय चुनाव के महाराजगंज नगर पंचायत वार्ड नं छह का है. यहां दो महिला प्रत्याशियों को एक जैसे मत मिले जिसके कारण असमंजस की स्थिति बन गई. महिला प्रत्याशी रंजू देवी और संगीता देवी के मतगणना के दौरान दोनों का वोट बराबर हो गया. दोनों को ही 249 मत प्राप्त हुए जिसके बाद दोनों पक्ष जीत का दावा करने लगे. देखते देखते वार्ड के दोनो तरफ के समर्थक नारेबाजी जीत की होने लगी जिसके बाद लॉटरी सिस्टम से एक पक्ष को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया.
लॉटरी निकली फिर घोषित हुआ रिजल्ट
चुनाव में रंजू देवी एव संगीता देवी को बराबर वोट मिले. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी व एसडीओ संजय कुमार ने दोनों को फैसला सुनाते हुए एक बॉक्स में लॉटरी डाल दी. दोनों को ही एक एक पर्ची उठाने को कहा गया. इस दौरान रंजू देवी को जीत की पर्ची मिली जबकि संगीता देवी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रंजू देवी के समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई जबकि संगीता देवी के समर्थक निराश हो गए. हालांकि थोड़ी देर के लिए दोनों पक्ष की ओर से नारेबाजी होने लगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने दिया फैसला
महाराजगंज निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने दोनो को फैसला सुनाते हुए एक बॉक्स में हार जीत का लिफाफा लिख कर उस बॉक्स में छोड़ दिया. फिर दोनों प्रत्याशियों को एक-एक पर्ची निकाल कर दिखाने को कहा गया. महाराजगंज नगर पंचायत के मोहन बाजार वार्ड छह निवासी राजेश कुमार की पत्नी रंजू देवी इससे पहले भी वह वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. वहीं फैसले के बाद जीतने वाले के इधर जश्न का माहौल रहा जबकि हारने वाली प्रत्याशी और उनके समर्थक निराश हो गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कटिहार में हथौड़ा लेकर बैंक में घुसा अपराधी, जमकर की तोड़फोड़, कर्मियों को कहा- पैसा निकाल कर रख दो वरना...
Source: IOCL























