New Year 2025: नए साल पर पटना के चिड़ियाघर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें खास ख्याल
New Year 2025 Celebration in Bihar: नए साल के दिन पटना के चिड़ियाघर को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दिन टिकट के दाम भी बढ़ाए जाते हैं और टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ाई जाती है.

New Year 2025 Latest News: नए साल का आगमन होने वाला है. नए साल के स्वागत में 1 जनवरी को उत्साह आनंद और जश्न एवं पिकनिक के लिए लोग घूमने निकलते हैं. आप पटना में घूमने निकलने वाले हैं और पटना के चिड़ियाघर जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. पटना जू भी हर साल की तरह इस साल भी पूरी तरह तैयार है. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाखाना) में हर साल की तरह इस साल भी विशेष व्यवस्था की गई है. दर्शकों की भीड़ को देखते हुए यहां टिकट काउंटर की संख्या बढ़ा दी जाएगी.
चिड़ियाघर में कार्य रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गेट नंबर एक पर प्रत्येक दिन चार टिकट काउंटर रहते हैं, जो 1 जनवरी को 6 काउंटर बढ़ाकर 10 काउंटर किए जाएंगे, जबकि गेट नंबर 2 पर प्रतिदिन 2 काउंटर रहते हैं तो यहां चार काउंटर बढ़ाकर कुल छह टिकट काउंटर किए जाएंगे. इससे टिकट लेने में लोगों को सुविधा हो सके. उस दिन चिड़ियाघर खोलने का समय 7:30 बजे से होगा और शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी, लेकिन अगर टिकट काउंटर पर दर्शकों की भीड़ रहेगी तो समय में 45 मिनट से 1 घंटे की बढ़ोतरी की जाएगी. उस दिन ऑनलाइन टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी.
‘टिकट भी बढ़े हुए दामों पर मिलेगी’
अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 2012 से प्रत्येक 1 जनवरी को टिकट का दर बढ़ाया जाता है. इस बार भी टिकट दर में बढ़ोतरी की गई है. प्रत्येक दिन बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्क के 30 रुपये लगते हैं, लेकिन 1 जनवरी के दिन बच्चों के लिए 50 और व्यस्क के लिए 100 रुपये का टिकट होगा. उस दिन चिड़ियाघर में मंथली पास मॉर्निंग वॉक करने वालों पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही स्कूल विजिटर और वीआईपी लोगों का प्रवेश भी उस दिन पूरी तरह बंद रहेगा. सिर्फ 1 जनवरी का आनंद लेने वाले लोग ही चिड़ियाघर आ सकते हैं.
नौका विहार की व्यवस्था बंद रहेगी
रेंज ऑफिसर ने बताया कि भीड़ को देखते हुए चिड़ियाघर में नौका विहार की व्यवस्था बंद रहेगी. साथ ही बैटरी पर चलने वाले गाड़ियों की सुविधा भी बंद रखी जाएगी. सिर्फ पैदल ही घूम सकते हैं. चिड़ियाखाना के अंदर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी और मेडिकल टीम की व्यवस्था भी की जाएगी. उस दिन चिड़ियाघर की ओर से 101 अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिड़ियाघर में 85 सीसीटीवी कैमरे हैं, जिससे पूरी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से एक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे जो दोनों गेट के अलावा अंदर भी कार्यरत होंगे.
इस बार फिर भीड़ बढ़ने की संभावना
उन्होंने बताया कि नए साल में चिड़ियाघर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन, पिछले साल से कुछ गिरावट आई है. उसकी बड़ी वजह है कि पटना के मरीन ड्राइव पर लोग घूमने निकल जाते हैंm जिसके कारण यहां भीड़ में थोड़ी कमी आई है. 2023 में 37000 लोग चिड़ियाघर पहुंचे थे, जबकि 2024 में 8000 संख्या घटकर 29000 हुई थी. इस बार उम्मीद है कि चिड़ियाघर में भीड़ बढ़ेगी, क्योंकि इस बार हमने बच्चों के लिए और सुंदरता के लिए नई-नई आकर्षक चीजें लगाई हैं, जिसे देखने लोग आते हैं और उस दिन भी लोगों की भीड़ दिखेगी.
यह भी पढ़ें: BPSC Aspirants Protest: पप्पू यादव ने घायल BPSC अभ्यर्थियों से PMCH में की मुलाकात, कहा- ‘बच्चों के लिए मर...’
Source: IOCL























