Dilip Jaiswal: 'साजिश कर कुंभ को बदनाम करने की कोशिश', दिल्ली हादसे पर दिलीप जायसवाल का बड़ा दावा
Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल ने कहा कि 45 करोड़ लोग कुंभ में जा रहे हैं. यह हमारी आस्था का प्रतीक है, लेकिन जो कुछ हुआ, वह कुंभ मेले को डिफ़ेम करने की कोशिश लगती है.

New Delhi Railway Station Stampede: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में हुए हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को साज़िश करार देते हुए कहा कि यह कुंभ मेले को बदनाम करने की कोशिश हो सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो हादसा हुआ, उसके पीछे किसी की साज़िश है.
रेलवे ने शानदार प्रबंधन किया है- जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि 45 करोड़ लोग कुंभ में जा रहे हैं. यह हमारी आस्था का प्रतीक है, लेकिन जो कुछ हुआ, वह कुंभ मेले को डिफ़ेम करने की कोशिश लगती है. जांच होगी तो सब स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने रेलवे प्रशासन की भी सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए रेलवे ने शानदार प्रबंधन किया है.
#WATCH पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, "यह एक दुखद घटना है और यह आवश्यक है कि इस घटना की जांच हो... ऐसा लगता है कि अचानक मची भगदड़ के पीछे कोई साजिश है... यह उचित नहीं है कि हम इस किस्म की घटना को देखकर अपनी आस्था को छोड़… pic.twitter.com/4kxiKWuC4m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
दिलीप जायसवाल ने कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ तथाकथित लोग राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी धर्म पर चोट करते हैं, लेकिन उनमें इतनी हिम्मत नहीं कि हिंदू धर्म के अलावा किसी और धर्म पर सवाल उठाएं. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव में हिम्मत है क्या कि कह दें कि हज पर नहीं जाना चाहिए? उम्र के साथ-साथ वह रास्ता भटक रहे हैं.
लालू यादव पर बरसे दिलीप जायसवाल
उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी के धर्म पर टिप्पणी करने का हक नहीं है. अगर हमारी पूजा पर कोई टिप्पणी करता है, तो लालू यादव का परिवार छठ क्यों करता है? छठ में भी वही गंगा और भगवान सूर्य हैं. उनका असली चेहरा तब बेनक़ाब हुआ जब छठ के समय राहुल गांधी को मटन खिला रहे थे. क्या हादसे के पीछे साज़िश थी? बीजेपी नेता ने संकेत दिया कि कुंभ मेले को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाओं की साज़िश हो सकती है. उन्होंने इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की और कहा कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'सनातन का उभार हुआ है', नई दिल्ली में हुई भगदड़ पर हरिभूषण ठाकुर का बयान, लालू यादव पर बरसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























